गंगापुर सिटी। Sawaimadhopur District वैश्य महिला महासम्मेलन की बैठक बद्रीनाथ जी मंदिर में बुधवार को आयोजित की गई। महासम्मेलन अध्यक्ष कुशला खूंटेटा ने बताया कि बैठक में मेडिकल शिविर लगाने, मकर संक्रांति पर्व पर गौ सेवा करने व अन्न क्षेत्र में वस्त्र दान करने पर चर्चा की गई।
Sawaimadhopur District Vaishya Mahila Mahamelan
Read Also: Gender Selection करने या करवाने वालों की सूचना देने पर ढाई लाख का ईनाम
बैठक मेें शिप्रा, रचना, ममता गोयल, गीता, उर्मिला, सुमन, ममता डाँस, मनीषा, ऊषा झंगिनिया, ऊषा सेठी, अनिता, पूजा, दुलारी, निर्मला खारवाल, हेमलता, कौशल्या बिड़ला, वर्षा नाटानी, सुमन सुराना आदि महिलाएं उपस्थित थी।
डाउनलोड करें बढ़ती कलम एप और खबरों से रहें अपडेट