स्काउट-गाइड सोशल डिस्टेंस, मास्क और सैनिटाइजर के बारे में जनजागृति पैदा करें

जयपुर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड राज्य मुख्यालय के निर्देशानुसार मंडल मुख्यालय जयपुर के द्वारा कोविड 19 जागरूकता के तहत मंगलवार को ऑनलाइन वेबीनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्टेट चीफ कमिश्नर श्री जे सी महान्ति ने की। मंडल मुख्यालय जयपुर के एएसओसी पूरन सिंह शेखावत ने ऑनलाइन वेबीनार कोविड-19 का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। 
स्टेट चीफ कमिश्नर मोहंती ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्काउट गाइड रोवर रेंजर द्वारा रैली एवं रंगोली के माध्यम से आम जनता को कोविड-19 के अंतर्गत जागरूकता का संदेश दिया जा रहा है। इस विपरीत परिस्थिति में सेवा के लिए स्काउट गाइड हॉस्पिटल पहुंचकर वैक्सीनेशन कार्य में अपनी भूमिका निभा रहे हैं इसमें आज सबसे पहली आवश्यकता एस एम एस. की है । एस एम एस को विस्तार से समझाते हुए कहा एस का मतलब  सोशल डिस्टेंस , एम का मतलब मास्क  और एस का मतलब  सैनिटाइजर से है।  

NEWS MORE: राजधानी में औषधि नियंत्रक दल की कार्रवाई, 11 मेडिकल स्टोर के लाइसेंस 5 से 15 दिनों के लिए निलंबित     

इस अवसर पर जयपुर मंडल के मंडल चीफ कमिश्नर एसके सोलंकी ने भी कोविड-19 पर प्रकाश डालते हुए जयपुर मंडल के स्काउट गाइड द्वारा किए जा रहे कायोर्ं के बारे में प्रसन्नता व्यक्त की एवं उपस्थित डॉक्टर से कई सवाल किए जिनका बाद में विशेषज्ञ डॉक्टर्स की टीम ने उत्तर देते हुए जानकारी प्रदान की। एस एम एस मेडिकल कॉलेज जयपुर के आचार्य डॉ. रमन शर्मा ने वैश्विक महामारी कोरोनासे संबंधी विभिन्न सवालों के जवाब देते हुए जन भागीदारी को बढ़ावा देने की बात कही। मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर  आचार्य डॉ. अजय माथुर ने  वैक्सीनेशन के बारे में विस्तार से समझाया। 
गूगल मीट पर ऑनलाइन वेबीनार कार्यक्रम का संचालन मंडल मुख्यालय जयपुर के सहायक राज्य संगठन आयुक्त पूरन सिंह शेखावत ने किया। इस दौरान जयपुर मंडल के  53 स्थानीय संघो के100 से अधिक प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर, सचिव ,संयुक्त सचिव सह सचिव के एवं स्काउट गाइड के पदाधिकारी ऑनलाइन वेबीनार में मौजूद थे।