हर रोज हम अलग-अलग खबरों से दो-चार होते हैं। हमारी आंखों के सामने से कई सारी खबरें गुजरती हैं। इनमें से कुछ ऐसी अहम खबरें होती हैं, जिनका हमारे जीवन पर असर पड़ता है…
ज्यों- ज्यों कोरोना बढता गया, सावधानी घटती गई
अब भी न चेते तो हालात हो सकते हैं भयावह
सवाईमाधोपुर। कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढते जा रहे हैं लेकिन आमजन में बचाव के प्रति सावधानी कम होती जा रही है। सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क लगाये लोग बेवजह घूमते देखे जा सकते हैं। इस स्थिति में सुधार के उपाय जानने के लिये मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गत 15 सितम्बर को देश के विख्यात चिकित्सकों के साथ राज्य की जनता से वर्चुअल परिचर्चा का आयोजन करवाया था जिसमें मुख्यमंत्री महोदय के साथ ही सभी जनप्रतिनिधि, अधिकारी भी उपस्थित रहे।
इस परिचर्चा के निष्कर्ष बिन्दुओं को धरातल पर लाने के लिये राज्य सरकार कोरोना जनजागरूकता अभियान को नये सिरे से संचालित करने जा रही है। इसमें स्थानीय आवश्यकताओं के अनुसार स्थानीय बोली, भाषा, परम्परागत प्रचार माध्यमों का प्रयोग बढाया जायेगा।
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के आयुक्त महेन्द्र सोनी ने शुक्रवार को सभी जिलों के जनसम्पर्क अधिकारियों के साथ वीसी कर इस अभियान के बारे में दिशा-निर्देश जारी किये। इसके मुताबिक ‘‘नो मास्क-नो एंट्री’’ स्लोगन को जन-जन की जुबान पर लाना है। प्रत्येक कार्यालय, विद्यालय, सार्वजनिक स्थान, दुकान, औद्योगिक परिसर के एंट्री प्वाइंट पर इसके बोर्ड/पोस्टर लगाये जायेंगे तथा जन आंदोलन का रूप देकर ऐसा माहौल बनाया जायेगा कि मास्क पहनना जिम्मेदारी और मास्क न पहनना स्वार्थ और मूर्खता का सिम्बल बन जाये।
सोनी ने बताया कि लाउडस्पीकर के माध्यम से आमजन को कोराना से सावधान किया जा रहा है। अब इस कार्य में लगे वाहनों की संख्या बढाकर शहरी क्षेत्रों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी इसका उपयोग किया जायेगा।
सोनी ने बताया कि बेहतर रिकवरी दर से कुछ लोगों में भ्रम फैल गया है कि केवल गम्भीर बीमारियों से ग्रसित व्यक्ति, बुजुर्ग या कमजोर व्यक्ति ही कोरोना से मर रहे हैं, अन्य लोग विशेषकर युवा आराम से रिकवर हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह बिल्कुल गलत धारणा है। कोरोना से कोई भी व्यक्ति ग्रसित हो सकता है और समय पर टेस्ट न कराये, समय पर उपचार न करवाये तो कितना भी जवान हो, चाहे अन्य गम्भीर बीमारी न हो, जान को गम्भीर खतरा रहता है, साथ ही उसकी असावधानी के कारण घर के बच्चे और बुजुर्ग भी तेजी से संक्रमित हो सकते हैं जिनके रिकवर होने में ज्यादा दिक्कत आती है। इस सम्बंध में लोगों को जागरूक करने के विशेष प्रयास किये जायेंगे।
मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की आमजन से मास्क जरूर लगाने, 2 गज दूरी का पालन करने, बार-बार साबुन या सेनेटाइजर से हाथ धोने और सार्वजनिक स्थान पर न थूकने की अपील को अधिक व्यापक और आकर्षक रूप से प्रदर्शित, प्रसारित किया जायेगा।
आयुक्त ने सभी सम्बंधित अधिकारियों को आगामी 1 माह की कोरोना जागरूकता गतिविधि कार्यक्रम बनाकर जल्द से जल्द प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिये।
मुख्यमंत्री सहायता कोष से 8 लाख 20 हजार रूपये की सहायता राशि स्वीकृत
सवाई माधोपुर। विभिन्न दुर्घटनाओं में मृत लोगों के आश्रितों एवं घायलों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
जिला कलेक्टर ने बताया कि मृतक अनीता देवी निवासी चितारा, सन्तोष नायक निवासी नीम चौकी शहर सवाई माधोपुर, चरतलाल मीना निवासी खाटकलां, सूरज हरिजन निवासी हरिजन बस्ती शहर सवाई माधोपुर, भरत लाल रेगर निवासी गंगापुर सिटी, हिमांशु शर्मा निवासी गंगापुर सिटी, बन्टी मीना निवासी भाड़ोती एवं नरेन्द्र कुमार महावर निवासी मलारना चौड़ के आश्रितों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से एक-एक लाख रूपये की सहायता राशि स्वीकृत की गई है। वहीं दुर्घटना में घायल रसीद शाह उर्फ रसीद खान निवासी करमोदा को बीस हजार रूपए की सहायता राशि की स्वीकृति जारी की गई है।
कलेक्ट्रेट परिसर में केन्टीन संचालन के लिए निविदा आमंत्रित
सवाई माधोपुर। जिला कलेक्ट्रेट परिसर में केन्टीन संचालन कार्य के लिए केंटीन किराये पर दी जानी है। जिसके लिए इच्छुक फर्म/व्यक्ति 23 सितंबर को दोपहर ढेड बजे तक सामान्य शाखा के कमरा नम्बर 28 में निविदा जमा करवा सकता है।
जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया ने बताया कि एक फर्म/व्यक्ति द्वारा केवल एक ही निविदा प्रस्तुत की जा सकती है। निविदा उसी दिन अपरान्ह 3 बजे खोली जायेगी। उन्होंने बताया कि निविदा की अनुमानित राशि 2 लाख 4 हजार रूपये वार्षिक है। निविदा के साथ धरोहर राशि के रूप में 10 हजार रूपये का बैंक ड्राफ्ट संलग्न करना आवश्यक है, इसके अभाव में निविदा स्वीकार नहीं की जायेगी। केन्टीन निविदा से संबंधित समस्त शर्ते एवं अन्य जानकारियां वेब साईट www.sppp.raj.nic.in पर एवं कार्यालय समय में कार्यालय में देखी जा सकती है।
संभागीय आयुक्त 23 एवं 24 सितंबर को जिले के दौरे पर रहेंगे
सवाई माधोपुर। संभागीय आयुक्त पी सी बेरवाल 23 एवं 24 सितंबर को जिले के दौरे पर रहेंगे। वे विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण करेंगे तथा जिले में संचालित केन्द्र व राज्य सरकार की विभिन्न विकास और व्यक्तिगत लाभ की योजनाओं की प्रगति समीक्षा करेंगे।
ईवीएम रैण्डमाइजेशन 21 सितम्बर को
सवाई माधोपुर। बामनवास पंचायत समिति की 38 और सवाईमाधोपुर पंचायत समिति की 3 ग्राम पंचायतों के सरपंच पद निर्वाचन के लिये प्रयोग में लाई जाने वाली ईवीएम का प्रथम अतिरिक्त रैण्डमाइजेशन और द्वितीय रैण्डमाइजेशन 21 सितम्बर को अपरान्ह 3 बजे कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में होगा। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी नन्नूमल पहाडिया ने दी।
दस्तावेज संग्रहण एवं जांच के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त
सवाई माधोपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी नन्नूमल पहाडिया ने पंच तथा सरपंच पद के लिए संबंधित रिटर्निंग अधिकारी द्वारा प्राप्त किये गये नाम निर्देशनपत्र तथा उनके साथ प्राप्त समस्त दस्तावेज (निक्षेप राशि एवं रसीद बुक के अलावा) के संग्रहण एवं उनकी जांच के लिए संबंधित पंचायत समिति क्षेत्र के लिए नियुक्त रिटर्निंग अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
इसके साथ ही रिटर्निंग अधिकारियों से नाम निर्देशन पत्रों से संबंधित सामग्री, शेष बची सामग्री एवं सांख्यिकी सूचना के संग्रहण हेतु पर्याप्त संख्या में काउन्टर्स की व्यवस्था सामान्य व्यवस्था प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी द्वारा कराई जाएगी। रिटर्निंग अधिकारियों को आवंटित किये गये वाहनों को मुक्त करने हेतु वाहन व्यवस्था प्रकोष्ठ का काउन्टर भी महात्मा गांधी विद्यालय साहूनगर, सवाई माधोपुर के सामने के खेल मैदान में स्थापित किया जाएगा। इन सभी काउन्टर्स पर कार्मिकों के लिए पेयजल तथा प्रकाश आदि की उचित व्यवस्था प्रभारी अधिकारी सामान्य व्यवस्था द्वारा कराई जायेगी।
पुस्तकालयाध्यक्ष भर्ती परीक्षा के केन्द्राधीक्षक एवं परीक्षा से जुडे अधिकारियों की बैठक आयोजित
सवाई माधोपुर। जिले में 19 सितंबर को आयोजित होने वाली पुस्तकालयाध्यक्ष ग्रेड-ााा सीधी भर्ती परीक्षा- 2018 की तैयारियों की समीक्षा के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में अतिरिक्त जिला कलेक्टर भवानी सिंह पंवार की अध्यक्षता में हुई।
बैठक में परीक्षा समन्वयक एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर सिंह पंवार, पुलिस नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल सिंह कानावत, केन्द्राधीक्षक, पर्यवेक्षक, उप समन्वयक आदि मौजूद थे।
बैठक में एडीएम ने परीक्षा से जुडे अधिकारियों को आपसी समन्वय एवं कोविड-19 से बचाव हेतु जारी एडवाइजरी का पालन करते हुए परीक्षा से संबंधित सौंपे गये दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिए। उन्हांेने जिले के सभी परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा एवं तलाशी की पुख्ता व्यवस्थाए करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित अधिकारियों को केन्द्रों पर पुलिस जाप्ता लगाने एवं कानून व्यवस्था के संबंध मंे जानकारी दी।
बैठक में उपसमन्वयकों, पर्यवेक्षकों, केन्द्राधीक्षको/अति. केन्द्राधीक्षको को परीक्षा संबंधित ध्यान रखने वाले बिंदुओं से अवगत कराया। जिले में शनिवार को परीक्षा केन्द्रों पर सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित होने वाली इस परीक्षा में 1341 परीक्षार्थी प्रविष्ट होंगे।
परीक्षा के लिए सतर्कता दल का गठन किया गया है। वीक्षकांे को भी अभ्यर्थी की मूल फोटो पहचान पत्र के आधार पर पहचान सुनिश्चित करनी होगी। जिसमें मतदाता पहचान पत्र आधार कार्ड , पैनकार्ड , पासपोर्ट, डायविंग लाईसेंस आदि मूल होने चाहिए। इनकी छाया प्रति मान्य नहीं होगी। उन्होने बताया कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के निर्देशानुसार एक कक्ष में अधिकतम 16 अभ्यर्थियों की बैठक व्यवस्था की गई है। कोरोना से सुरक्षार्थ केन्द्र पर साबुन/सेनेटाईजर की व्यवस्था केन्द्राधीक्षक द्वारा की जावेगी। समस्त वीक्षकों एवं अभ्यर्थियों को मास्क लगाने एवं सामाजिक दूरी का आवश्यक रूप से पालन करने हेतु निर्देशित किया गया। सभी अभ्यर्थियों की गहन तलाशी के उपरांत ही परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश दिया जावेगा। राज. कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा परीक्षा के लिए डेªस कोड भी निर्धारित किया गया है जिसके अनुसार पुरूष अभ्यर्थी आधी आस्तीन के शर्ट/टी-शर्ट/कुर्ता, पेंट/पायजामा एवं हवाई चप्पल पहनकर ही आ सकेंगंे वहीं महिला अभ्यर्थी भी सलवार सूट या साड़ी, आधी आस्तीन का कुर्ता/ब्लाउज, हवाई चप्पल बालों मंे साधारण रबर बैंड लगाकर आ सकेंगी। साथ ही लाख/पतली कांच की चूड़ियों के अलावा जेवरात पहनकर नहीं आ सकेंगी। इसके साथ ही पुरूष/महिला परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की घड़ी, मौजे ,धूप का चश्मा, बैल्ट, हैण्ड बैग, हेयर पिन, गण्डा/ताबीज, कैप/हेट, स्कार्फ, स्टॉल, शॉल, मफलर पहनकर परीक्षा में प्रविष्ठ होने की अनुमति नहीं होगी। जिले में परीक्षा से संबंधित गतिविधियों की मॉनिटरिंग एवं समन्वय से संबंधित कार्याे के लिए कलेक्ट्रेट के कमरा नं. 1/13 में एक परीक्षा नियंत्रण कक्ष दूरभाष नं. 07462-220323 पर स्थापित किया गया है।