बामनवास पंचायत समिति की 38 एवं सवाई माधोपुर की 3 ग्राम पंचायतों में पंच-सरपंच के नाम निर्देशन के लिए दल रवाना
सवाई माधोपुर। नाम निर्देशन एवं निर्देशन पत्रों की संवीक्षा सहित अन्य सभी कार्य नियमों की अक्षरशः पालना करते हुए पूरी निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ चुनाव कार्य करवाएं। ये बात उप जिला निर्वाचन अधिकारी एडीएम भवानी सिंह पंवार ने राजकीय महात्मा गांधी स्कूल साहूनगर में पंचायत राज संस्थाओं की शेष रही बामनवास पंचायत समिति की 38 एवं सवाई माधोपुर की 3 ग्राम पंचायतों में होने वाले पंच-सरपंच चुनाव के नाम निर्देशन, संवीक्षा, नाम वापसी एवं चुनाव चिन्ह आवंटन की प्रक्रिया पूरी करने के लिए नियुक्त रिटर्निंग अधिकारी एवं मतदान अधिकारियों से कही।
जिला निर्वाचन अधिकारी नन्नूमल पहाडिया के निर्देशों पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बामनवास पंचायत समिति की 38 एवं सवाई माधोपुर पंचायत समिति की 3 कुल 41 ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं वार्ड पंच के चुनाव के लिए दलों को नाम निर्देशन की प्रक्रिया पूरी करने के लिए सामग्री एवं प्रशिक्षण देकर रवानगी दी। रिटर्निंग अधिकारी एवं मतदान अधिकारी शनिवार को उक्त पंचायतों में निर्धारित समय पर नाम निर्देशन प्राप्त करेंगे। वहीं निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा, नाम वापसी तथा चुनाव चिन्हों का आवंटन किया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान अधिकारियों ने मतदान कार्मिकों को कोविड 19 की एडवाईजरी एवं प्रोटोकाल की शत प्रतिशत पालना करते हुए नाम निर्देशन एवं चुनाव की प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए।
रिटर्निंग अधिकारी एवं मतदान अधिकारियों को पंचायत चुनाव नाम निर्देशन प्रक्रिया पूरी करने के लिए रवानगी से पूर्व जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश कुमार, एसडीएम कपिल शर्मा, बामनवास एसडीएम बद्रीनारायण, सीडीईओ रामकेश मीना, सीबीईओ दिनेश गुप्ता, दक्ष प्रशिक्षक दीपनारायण शर्मा, लतीफ अली, मोइन खान, राजेन्द्र आदि ने चुनाव प्रक्रिया तथा चुनाव प्रक्रिया से संबंधित नियमों, भरे जाने वाले प्रपत्रों तथा इससे संबंधित सभी जानकारियां दी। इस मौके पर रिटर्निंग अधिकारियों एवं मतदान अधिकारियों द्वारा सवाल जवाब कर जिज्ञासाओं को शांत किया। इस मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने निष्पक्षता, पारदर्शिता तथा नियमों के अनुसार प्रक्रिया पूरी करते हुए नाम निर्देशन के कार्य को सम्पन्न करने के निर्देश दिए।