उपलब्धि: जिले के सभी 1091 राजकीय स्कूलों में अब है बिजली कनेक्शन

-कम्प्यूटर शिक्षा की राह हुई आसान
सवाई माधोपुर.
जिले के सभी सरकारी विद्यालयों में अब बिजली कनेक्शन हो चुके हैं। कोई भी राजकीय स्कूल बिजली कनेक्शन से वंचित नहीं हैं। कोरोना के कारण बंद सरकारी स्कूलों के खुलने पर विद्यार्थी जब स्कूल लौटेंगे तो उन्हें यह सुखद अहसास होगा। जिला कलक्टर राजेन्द्र किशवन द्वारा इसे मिशन के रूप में लेकर कार्य कराए जाने से यह सफलता मिली हैं। कलक्टर के द्वारा तीन माह पूर्व शिक्षा विभाग की बैठक में यह सामने आया था कि 96 विद्यालयों में विद्युत कनेक्शन नहीं हैं। इस पर कलक्टर ने जयपुर विद्युत वितरण निगम के अधीक्षण अभियंता और जिला शिक्षा अधिकारियों को बिजली कनेक्शन से वंचित स्कूलों में जल्द कनेक्शन कराने के निर्देश दिए थे। इसके लिए उन्होंने सीडीईओ को आवेदन तैयार करा कर डिमांड राशि जमा कराने को कहा था। कलक्टर के निर्देश पर डिमांड राशि जमा होने के बाद बिजली से वंचित सभी 96 विद्यालयों में बिजली कनेक्शन कर दिए गए।
कलक्टर राजेन्द्र किशन ने बताया कि आज के समय इंटरनेट ज्ञान और सूचना का सबसे बडा माध्यम है। ग्रामीण और शहरी, वंचित और समर्थ विद्यार्थियों के बीच डिजिटल डिवाइड न हो, इसके लिये राज्य सरकार का कम्प्यूटर शिक्षा पर जोर है। बिना विद्युत कनेक्शन कम्प्यूटर शिक्षा सम्भव नहीं है। इसी के साथ पेयजल व्यवस्था, भीषण गर्मी से बचाव, रोशनी के लिये भी विद्युत कनेक्शन बहुत जरूरी है। इस मिशन की सफलता के लिए जेवीवीएनएल और शिक्षा विभाग के अधिकारी का कार्य सराहनीय हैं।
जिला नम्बर वन
विद्युत निगम के अधीक्षण अभियंता रामखिलाडी मीना ने बताया कि जेवीवीएनएल के कार्यक्षेत्र में आने वाले सभी जिलों में सवाईमाधोपुर सरकारी स्कूलों में विद्युत कनेक्शन के बिन्दु पर नम्बर वन हो गया है। वर्तमान में जिले के सभी 737 प्राथमिक, 289 माध्यमिक, 49 संस्कृत स्कूलों में विद्युत कनेक्शन हैं। इसके अतिरिक्त 16 अन्य राजकीय विद्यालय कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, एकलव्य मॉडल स्कूल, देवनारायण आवासीय विद्यालय में भी कनेक्शन हो चुका है।