श्री भैरवधाम श्यारौली मे छठ पर लक्खी मेले का आयोजन 30 जनवरी को

  • पदयात्रा मण्डल गंगापुर सिटी की बैठक आयोजित
    गंगापुर सिटी।
    श्री भैरवधाम पदयात्रा मण्डल गंगापुर सिटी के सभी सदस्यों की बैठक रविवार को पुरानी अनाज मण्डी स्थित श्री सीताराम जी मन्दिर पर आयोजित की गई। मण्डल सदस्य रामचरण कटारिया ने बताया कि इस बैठक मे आगामी 30 जनवरी को गंगापुर सिटी से श्री भैरवधाम जाने वाली पदयात्रा की व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई। बैठक मे पदयात्रा मण्डल के सदस्य सुनीलदत्त शर्मा, ईश्वरी प्रसाद अग्रवाल, रामकेश मीना, बजरंगलाल अग्रवाल, अमरसिह सैनी, बच्चूसिह सैनी, राहुल अग्रवाल, आदित्य अग्रवाल, उमेश बंसल, रमेश बंसल, हरिओम शर्मा, हरकेश माली, मुकेश चौधरी, मोहन अग्रवाल, द्वारिका प्रसाद आदि सदस्य उपस्थित रहे।
    बैठक में सभी सदस्यों को पदयात्रा से सम्बन्धित विभिन्न व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी दी गई। इस अवसर पर भैरवधाम मन्दिर परिसर मे विशेष सजावट की जायेगी। छप्पन भोग एवं फूल बंगला झांकी का आयोजन किया जाएगा। रात्रि में भजन संध्या और भण्डारे का भी आयोजन होगा। छठ पर लगने वाले इस मेले में गंगापुर सिटी, भरतपुर, हिण्डौन, करौली, सपोटरा, कुडग़ांव, महुइब्राहीमपुर, जहांगीरपुर, खण्डीप, श्रीमहावीरजी, बयाना, उच्चैन, राजगढ, अलवर, कैमरी सहित कई स्थानों से पदयात्राएं भैरवधाम पहुंचेगी। देश के कई राज्यों से भक्तगण श्यारौली के भैरवधाम पहुंचकर बाबा के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। इस अवसर पर रात भर बाबा का दरबार सजेगा और मध्य रात्रि में बाबा की सवारी के दर्शनों का सौभाग्य भक्तों को मिलेगा।