पेयजल का हो समाधान, नहीं तो करेंगे आंदोलन, जलदाय कार्यालय पहुंचे भाजपाई, एक्सईएन को सौंपा ज्ञापन

गंगापुरसिटी। पेयजल की समस्या लोगों की परेशानी का सबब बनी हुई है। दो से तीन दिन बाद भी लोगों को पर्याप्त जलापूर्ति नहीं हो पा रही है। ऐसे में पानी के लिए लोग मारे-मारे फिर रहे हैं। इसके चलते सोमवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व सभापति हरिप्रसाद बोहरा के नेतृत्व में जलदाय विभाग के अधिशासी अभियंता रामकेश मीना को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान अधिशासी अभियंता को बताया कि शहर में चम्बल योजना से व्यवस्था की जा रही थी, वह चरमरा गई है। इससे जल का संकट पैदा हो गया है। महिलाओं को पानी का प्रबंध करना भारी हो गया है। इससे आम नागरिकों में रोष व्याप्त है। यह आक्रोश कभी भी जन आंदोलन का रूप ले सकता है। सात दिन में पेयजल समस्या का समाधान नहीं किया गया तो जनता को साथ लेकर आंदोलन की राह बढ़ेगे। साथ ही बताया कि अमृत योजना के तहत अभी तक पूरे शहर में पाइप लाइन नहीं डाली गई है। इस दौरान अधिशासी अभियंता मीना ने बताया कि करीब 13 नलकूप चालू कर दिए हैं। टैंकरों से सीडब्ल्यूआर में पानी डलवाया जा रहा है। पेयजल समस्या के सम्बन्ध में मुख्य अभियंता सहित अन्य उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया है। व्यवस्था बनाने में कोई ढिलाई नहीं बरती जा रही है। राइजिंग से लाइन से अवैध कनेक्शन हटाने की कार्रवाई करने से पांच से छह लाख लीटर पानी सीडब्ल्यूआर में अतिरिक्त आ रहा है। अमृत योजना के पाइप भी डाले जाएंगे और पेयजल व्यवस्था दुरस्त होने पर कनेक्शन किए जाएंगे।

ज्ञापन देने वालों में यह रहे शामिल
पूर्व पंचायत समिति सदस्य घनश्याम शर्मा, प्रदीप सरकार, सनी गुप्ता, अंकित सिंह, अमर सिंह, मलखान सिंह, भरत लाल मीणा, शंभू दयाल आर्य, मदन मोहन आर्य, गोपाल दीक्षित, मनमोहन बजाज, नरेश दुबे, रामबाबू शर्मा, अशोक शर्मा पूर्व पार्षद, विनोद शर्मा, दर्शन सिंह गुर्जर, हरिप्रसाद, भंवर सिंह, जयकुमार, विजय कुमार शर्मा, प्रदीप चोपड़ा, नागेश कुमार शर्मा, हर्षित शर्मा, पूर्व पार्षद पन्नी देवी, सीताराम सैनी, रंजीत बना, लक्ष्मी शर्मा, दीदयाल, प्रकाश चंद महावर आदि कार्यकर्ता शामिल थे।