दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप का 15 वां स्थापना दिवस समारोह

हम बने वर्धमान, संगठन बने गतिमान की उद्घोषणा के साथ रंगारंग कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

गंगापुर सिटी। हम बने वर्धमान संगठन बने गतिमान की उद्घोषणा एवं रंगारंग कार्यक्रमों के बीच बड़ी भव्यता के साथ श्री पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर प्रांगण में दिगंबर जैन सोशल गुु्रप का 15 वाँ स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ पर आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपजिला कलेक्टर वजीरपुर जवाहर लाल जैन, रेलवे के सहायक मंडल अभियंता अनिल कुमार जैन, पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर कमेटी के अध्यक्ष महावीर प्रसाद जैन, साह दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन राजस्थान रीजन के उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन नृपत्या सहित दिगंबर जैन सोशल गु्रप के सदस्य परिवारजनों की उपस्थिति में बड़े हर्ष उल्लास के साथ में स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में दीप प्रज्वलन अतिथि के द्वारा किया गया ।
प्रीति सोनी द्वारा मंगलाचरण प्रस्तुत किया गया। संगठन के महामंत्री डॉ मनोज जैन ने कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों एवं सदस्य परिवारजनों का स्वागत करते हुए कहा कि पीडि़त मानवता की सेवा से लेकर जैन धर्म और संस्कृति के अनुरूप भारतीय परंपरा अनुसार अपने दायित्वों का दिगंबर जैन सोशल ग्रुप ‘हम बने वर्धमान संगठन बने गतिमान’ आदर्श वाक्य को लेकर कार्य करता रहा है।
इस अवसर पर रीजन के उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन नृपत्या ने अपने उद्बोधन में कहा कि दिगंबर जैन सोशल ग्रुप द्वारा सामाजिक सरोकार से जुड़े हुए कार्यक्रमों का लगातार आयोजन होता रहा है। समाज के सामने आने वाली चुनौतियों का भी हमने डटकर सामना किया है चाहे मामला संथारा सल्लेखना का हो, शिखरजी सिद्ध क्षेत्र को पर्यटन क्षेत्र घोषित करने का मामला हो या जैन मंदिरों में लगातार हो रही चोरियों का मामला, सोशल ग्रुप के सदस्यों ने हर मुद्दे पर समाज को संगठित कर संघर्ष किया है। साथ ही समाज की नौजवान पीढ़ी में नेतृत्व विकास के लिए लगातार कार्यक्रमों का आयोजन किया है।
समारोह के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों की कमान संभाल रहे सुनील जैन एवं सांस्कृतिक प्रभारी मोनिका जैन के निर्देशन में एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। श्रीमती मधु पांड्या एवं नीरू पाटनी ने लोक गीतों पर आधारित मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। मास्टर नैतिक जैन ने धर्म संस्कृति के अनुरूप माता-पिता वंदन पर अपनी एकाकी प्रस्तुत की। श्रीमती निकिता जैन एवं ध्वनी जैन ने नवरात्रा आधारित महिषासुर तांडव, कुमारी वृद्धि जैन ने जैन धर्म और संस्कृति की पराकाष्ठा पर आधारित नृत्य नाटिका प्रस्तुत की।
कुमारी अंजली व रिया की ओर से राधा-कृष्ण का रास नृत्य प्रस्तुत किया गया। श्रीमती दीप्ति जैन एवं मीनाक्षी जैन के एकल नृत्य ने सबका मन मोह लिया। गु्रप अध्यक्ष विमल जैन द्वारा संगठनात्मक गतिविधियों पर चर्चा की गई।
कोषाध्यक्ष केके जैन ने वार्षिक लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। इस दौरान ग्रुप सदस्यों के माता-पिता के सम्मान के लिए मातृ वंदन, पितृ अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। ग्रुप में नए सदस्य के रूप में आए सदस्यों का फूलहार से स्वागत सम्मान किया गया।
इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपजिला कलेक्टर जवाहर जैन एवं सहायक मंडल अभियंता अनिल जैन ने अपने आशीर्वचन में उपस्थितजनों से कहा कि हमें भगवान महावीर के सिद्धांतों पर चलकर समाज को विकास की राह पर आगे बढऩा है। जैन समाज को भी सर्व समाज के बीच में स्थापित करना है।
उन्होंने कहा कि जैन समाज सामाजिक सरोकार एवं धार्मिक सरोकार से जुड़े कार्यक्रमों के आयोजन में अग्रणी रहा है लेकिन अब हमें अच्छे स्वास्थ्य व फिटनेस के लिए भी कार्यक्रम आयोजित करने चाहिए। उन्होंने भविष्य में संगठन के माध्यम से फिटनेस के कार्यक्रम आयोजित करने का आग्रह किया।
इसके साथ ही नवकार मंत्र के सामूहिक उच्चारण के साथ में कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई। कार्यक्रम के आयोजन में ग्रुप के वरिष्ठ सदस्य प्रवीण जैन गंगवाल, मनोज जैन साह, आलोक जैन, सुभाष जैन सोगानी, पीसी जैन, नीलेश जैन, अभिनंदन जैन पारस, योगेंद्र जैन, चिराग जैन सहित दर्जनों सदस्यों ने सराहनीय काम किया।