देवी के नौ स्वरुपों की होगी पूजा

नवरात्रा पर घट स्थापना कर की देवी पूजा

  • मंदिरों में रही श्रद्धालुओं की भीड़
  • डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्रीय विचार मंच ने भी मनाया नवसंवत्सर

  • गंगापुर सिटी। नवसंवत्सर व चैत्र नवरात्रा स्थापना पर बुधवार को देवी पूजा की गई। मंदिरों व घरों में घट स्थापना कर माता की विशेष पूजा की गई। तहसील परिसर स्थित चक्रपाणि माता मंदिर सहित अन्य मंदिरों में देवी की घट स्थापना की गई।
    पं. अशोक दीक्षित ने बताया कि नवरात्र के दौरान देवी के अलग-अलग नौ स्वरुपों की पूजा की जाएगी। नवरात्र पर मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ रही। चामुण्डा माता मंदिर, कैलादेवी मंदिर, नैना देवी मंदिर, बालाजी चौक आदि मंदिरों में सुबह से ही श्रद्घालुओं का पहुंचना शुरू हो गया।
    इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने देवी पाठ कर माता की आराधना की। विशेष पूजा का यह क्रम नवरात्र समापन तक चलेगा। साथ ही लोगों ने एक-दूसरे को भारतीय नववर्ष की शुभकामनाएं प्रदान की।
    डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्रीय विचार मंच के राष्ट्रीय संगठन सचिव राहुल गोयल के नेतृत्व में चैत्र नवसंवत्सर 2080 की शुरुआत चौपड़ बाजर में लोगों के तिलक व कलाया बांधकर की। इस अवसर पर समर्थ उपाध्याय, प्रदीप सोनी, राधा मोहन सोनी, दीपक सोनी, भानू पारिक, दिनेश मालधनी, कैदार चमोली, मनीष मित्तल, रवि गुप्ता, नरेन्द्र गुप्ता, मोहित गुप्ता, अमित सैनी, मदनमोहन, अंकित मित्तल, सीताराम एडवोकेट, गोपाल सोनी, चिरंजी लोधा, दीपक दुसाद, देवी गुर्जर आदि लोग मौजूद थे।