चेटीचंड पर 23 मार्च को निकलेगी शोभायात्रा, विधायक रामकेश मीना होंगे मुख्य अतिथि

मेले में भण्डारा व सत्संग होगा आयोजित

समाज की प्रतिभाओं को 24 मार्च को करेंगे सम्माानित
गंगापुर सिटी। सिंधी समाज की ओर से चेटीचंड महोत्सव के तहत 23 व 24 मार्च को भगवान श्री झूलेलालजी का मेला आयोजित होगा। समाज की ओर से मेले की तैयारी शुरू कर दी गई है। युवतियां नृत्य के रिहर्सली में जुटी है। झूलेलाल मंडल अध्यक्ष ललित चंदानी ने बताया कि मुख्य अतिथि सीएम सलाहकार विधायक रामकेश मीना होंगे।
उन्होंने बताया कि 23 मार्च को सिंधी कॉलोनी स्थित झूलेलाल मंदिर पर सुबह 10 बजे झण्डारोहण किया जाएगा। दोपहर 12 बजे से भण्डारा तथा इसके बाद सत्संग आयोजित होगा।
विधायक रामकेश मीना के द्वारा शाम 4 बजे पूजा-अर्चना के बाद शोभायात्रा प्रारंभ होगी। रात 8 बजे भण्डारा आयोजित होगा।
अध्यक्ष चंदानी ने समाज के नागरिकों से 23 मार्च को अपने प्रतिष्ठान बंद रखने की अपील की है।
इसी प्रकार 24 मार्च को लाल मंदिर में शाम 4 बजे सिंधी समाज की प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा। इस दौरान मेला अध्यक्ष गंगाराम वासवानी भी मौजूद थे।