महाराष्ट्र (Maharashtra News) में बीते दिनों 32 वर्षीय लड़की का बर्बरता से रेप और मर्डर का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा है कि एक और शर्मनाक घटना सामने आई है. यहां एक दामाद ने बेरहमी से अपनी सास की हत्या (Son In Law Killed Mother In Law) कर दी. आरोप है कि आरोपी ने जेल से छूटने के बाद अपनी सास की हत्या कर दी. वो 3 साल की सजा काटकर जेल से बाहर निकला था.
दामाद ने पार की हैवानियत की हद
द इंडियन एक्सप्रेस में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी दामाद ने सबसे पहले अपनी सास के सिर पर टाइल्स से हमला किया. इसके बाद उसने अपनी सास पर चाकू से कई ताबड़तोड़ वार किए. वो इतने पर ही नहीं रुका. फिर आरोपी ने अपनी सास के प्राइवेट पार्ट में बांस डाल (Man Inserted Bamboo In Mother In Law’s Private Part) दिया और उनके शरीर के इंटरनल पार्ट्स बाहर निकाल लिए. पुलिस ने आरोपी खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था. अब रिपोर्ट में आईपीसी की धारा 377 भी जोड़ दी गई है.
सास से दामाद इस बात से था नाराज
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़िता अपनी बेटी के साथ मुंबई के विले पार्ले में रहती थी. दामाद के जेल जाने के बाद महिला की बेटी ने दूसरी शादी कर ली थी और जिसके बाद उसने एक बेटे को भी जन्म दिया था. जेल से निकलने के बाद आरोपी जब अपने ससुराल पहुंचा तो उसके होश उड़ गए. उसने अपनी पत्नी से दूसरे पति को छोड़ने के लिए कहा लेकिन वो नहीं मानी.
आरोपी ने तड़पा-तड़पा कर सास को मारा
उन्होंने आगे कहा कि अगले दिन जब आरोपी फिर से अपने ससुराल पहुंचा तो उसने देखा कि उसकी पत्नी और उसका बच्चा घर पर नहीं है. इसके बाद उसने सास से पूछा कि मेरी पत्नी कहां है? लेकिन सास ने अपनी बेटी का पता दामाद को नहीं बताया. इस बात पर वो नाराज हो गया और अपनी सास का मर्डर कर दिया.
बता दें कि आरोपी के खिलाफ अलग-अलग पुलिस स्टेशन में 28 केस दर्ज हैं, जिनमें से 8 में कोर्ट उसे दोषी करार दे चुका है.