सशक्त दस्त नियंत्रण पखवाड़ा की शुरूआत

अभियान में ओआरएस व जिंक टेबलेट मिलेगी नि:शुल्क
करौली.
जिले में बुधवार को सशक्त दस्त नियंत्रण अभियान की ओआरएस व जिंक टेबलेट वितरण के साथ शुरूआत हुई। चिकित्सा संस्थानों में ओआरएस कॉर्नर बना कर 5 वर्ष तक के बच्चों को ओआरएस का घोल पिलाया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेशचंद मीना ने बताया कि दस्त एक गंभीर रोग हैं। देश में हर साल दस्त की वजह से एक लाख बच्चों की मौत हो जाती हैं। 5 साल तक के बच्चों को डायरिया के दौरान पानी की कमी को दूर करने के लिए ओआरएस का घोल पिलाया जाना आवश्यक हैं। समय-समय पर ओआरएस का घोल पिलाने से उनके शरीर में पानी की कमी को दूर किया जा सकता हैं। वहीं बच्चों को जिंक टेबलेट दिया जाना भी जरूरी है ताकि उनको डायरिया से बचाया जा सके। इसके लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के कार्मिकों के साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व आशा सहयोगिनी का योगदान भी जरूरी हैं। उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सतीश चंद्र मीना ने बच्चों को तंदुरूस्त रखने के उपायों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दस्त के दौरान कभी भी बच्चों के खाने को बंद नहीं करना चाहिए। इससे बच्चे की सेहत को नुकसान पहुंचता है।