शिक्षक विद्यार्थियों को संस्कारवान बनायें: जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन

जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में शिक्षकों को सम्मानित करते कलेक्टर।

सवाई माधोपुर। गुरूवार को वर्चुअल आयोजित जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया ने जिले के 24 शिक्षकों को सम्मानित किया। कलेक्ट्रेट स्थित राजीव गांधी सेवा केन्द्र में उपस्थित रहे जिला कलेक्टर ने जिला मुख्यालय तथा पंचायत समितियों के राजीव गांधी सेवा केन्द्रों पर उपस्थित शिक्षकों के साथ संवाद भी किया।
जिला कलेक्टर ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र का निर्माता है। शिक्षक कोरोना काल में भी ऑनलाइन शिक्षा देकर विद्यार्थियों का भविष्य संवार रहे हैं। उन्होंने शिक्षकों से आग्रह किया कि बच्चों के कैरियर पर ध्यान देने के साथ ही उन्हें संस्कारवान भी बनायें जिससे वे समाज और देश के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझ कर उनका निर्वहन कर सकें।
कार्यक्रम में राज्य स्तर पर चयनित रूपनारायण गुर्जर, रामहेत मीणा और राजेश रैबारी, जिला स्तर पर चयनित पुनीत अग्रवाल, शिवचरण मीणा और मुकेश कुमार गुप्ता को सम्मानित किया गया। सभी ब्लॉक से भी 3-3 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इनमें शारदा अग्रवाल, नागाराम मीणा, चन्द्रप्रकाश गुर्जर, जितेन्द्र कुमार मीणा, जगराम मीणा, समयलाल मीणा, हरसहाय चौबदार, प्रकाशचन्द्र मीणा, धर्मसिंह मीणा, महिलाल मीणा, सगीर मौहम्मद, अंजनी कुमार विजय, सीतराम गौतम, मंजू जोशी  और योगेश जेलिया शामिल हैं।
कार्यक्रम में सीडीईओ रामकेश मीणा, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) रामखिलाडी बैरवा, एडीपीसी नाथूलाल खटीक, एपीसी रमेशचन्द्र मीणा और चन्द्रशेखर शर्मा, एडीईओ मंजूलता जैन, चंचल गुप्ता व पूर्व में सम्मानित शिक्षकगण उपस्थित रहे।