सवाई माधोपुर। जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया के निर्देश पर उपखंड अधिकारी सवाई माधोपुर रघुनाथ ने शुक्रवार को अपरान्ह साढे पांच बजे जिला खेल अधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। उपखंड अधिकारी को खेल अधिकारी कार्यालय के मुख्य द्वार पर अपरान्ह साढे पांच बजे ताला लटका मिला तथा खेल अधिकारी कार्यालय में एक भी कर्मचारी अधिकारी उपस्थित नहीं मिले।
खेल अधिकारी कार्यालय पर समय से पर ताला लटका मिले होने की रिपोर्ट उपखंड अधिकारी ने कलेक्टर को प्रस्तुत की है।