गंगापुरसिटी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर नवरत्न कोली को ज्ञापन सौंप कर आईटीआई प्रशिक्षणार्थियों के परिणाम की समस्या का समाधान कराने की मांग की है। जिला संयोजक सीताराम गुर्जर, नगर सह मंत्री मनोज सैनी, आशाराम कटारिया आदि ने ज्ञापन में बताया है कि डीजीईटी द्वारा आईटीआई छात्रों का शोषण किया जा रहा है। आईटीआई के परिणाम में पास हुए छात्रों को फेल कर दिया गया है। दो वर्ष की आईटीआई पांच वर्ष में भी पूर्ण नहीं हुई है। परीक्षा के बारे में भी कोई पता नहीं है। गत सत्रों की परीक्षा नहीं हुई है। इससे आईटीआई छात्रों का भविष्य अंधकारमय हो गया है। छात्रों के भविष्य को देखते हु समस्या का समाधान कराने की मांग की गई है।
Related Articles
ज्ञापन सौंप बताई रेल कर्मचारियों की समस्याएं, रेलकर्मी जागरुकता अभियान
गंगापुरसिटी। वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन के आह्वान पर संचालित रेलकर्मी जागरुकता अभियान के तहत मंगलवार को यूनियन पदाधिकारियों ने सहायक मंडल इंजीनियर मलखान सिंह मीना ने मुलाकात कर रेल कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण […]