पत्रकार बंधुओं के कंधों पर होती है समाज के सामने सच्चाई लाने की बड़ी जिम्मेदारी – अर्चना मीना

अर्चना मीना ने आयोजित किया पत्रकार नववर्ष मिलन समारोह का आयोजन 

सवाई माधोपुर । होटल अनुराग पैलेस की डायरेक्टर एवं समाजसेविका अर्चना मीना द्वारा आज रणथंभौर रोड़ स्थित अपने निवास पर सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय के पत्रकार बंधुओं के लिए पत्रकार नववर्ष मिलन समारोह का आयोजन किया।
समारोह को संबोधित करते हुए अर्चना मीना ने कहा कि पत्रकार बंधुओं के कंधों पर समाज के सामने सच्चाई लाने की एक बड़ी जिम्मेदारी होती है। इसमें उन्हें भी हम सबका सहयोग मिलना आवश्यक है। वह समाज के उस प्रकाश की भांति हैं जिसके बिना सही और गलत रास्ते का चुनाव करना आमजन के लिए संभव नहीं है। अर्चना ने कहा कि सकारात्मक संभावनाओं की वकालत में यदि कोई निर्भीक होकर सर्वाधिक सशक्त आवाज बुलंद करता है तो वह पत्रकार ही है।
पत्रकारों को नववर्ष की बधाई व शुभकामनाएं देते हुए अर्चना ने कहा कि ईश्वर से प्रार्थना है कि आपकी यही कलम और वाणी की शक्ति से इस नूतन वर्ष में हमारा समाज और संपूर्ण देश पूर्वाग्रहों व नकारात्मक सोच से निकलकर एक नवीन तेजोमय सुनहरे भविष्य की ओर अग्रसर होगा।

इस अवसर पर मौजूद अर्चना मीना की माँ व दौसा सांसद जसकौर मीना ने भी सभी उपस्थित पत्रकारों को नववर्ष की बधाई देते हुए कहा कि पत्रकारिता वह शक्ति है जो सोई पड़ी मानवता को झकझोर कर जगाती है, नए विचार बिंदु देती है और क्रांतिकारी परिणामों की जननी बनती है। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों एवं पत्रकारों के बीच यदि स्वस्थ्य व सार्थक समन्वय हो तो देश का विकास दोगुनी गति से संभव हो सकता है। इस अवसर पर उन्होंने उनके द्वारा किए जा रहे विभिन्न कृषि क्षेत्र में की जा रहे नवाचारों, सामाजिक, शैक्षणिक आर्थिक एवं राजनीतिक कार्यों के बारे में जानकारी दी और साथ ही केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम छोर पर बैठे हुए व्यक्ति तक पहुंचाने का आह्वान किया। समारोह के अर्चना मीना के पिता श्रीलाल मीना ने भी उपस्थित पत्रकारों को नववर्ष की शुभकामनाएं प्रेषित की।