सपोटरा। ग्राम पंचायत खेड़ला के गांव निमोदा की युवा टीम ने बेजुवान पक्षियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था की है। युवा टीम के साथियों ने प्रतिदिन बेजुवान पक्षियों को दाना-पानी की व्यवस्था का वचन लिया।
रक्तदाता कल्लू प्रजापति ने बताया कि गांव में करीब 40 परिण्डे लगाए। वे इन परिण्डों में रोजाना पानी की व्यवस्था करेंगे। साथ ही उन्होंने अन्य लोगों से भी आग्रह किया कि इस भीषण गर्मी में वे अपने आसपास पेड़-पौधों पर पक्षियों के लिए पानी का पात्र रखें। साथ ही खाने के लिए दाने की भी व्यवस्था करें।
युवा टीम में कल्लू प्रजापति निमोदा, तेजराम प्रजापति, गोपी प्रजापति, रिंकू जागा, पवन जागा, मुकेश प्रजापति आदि सदस्य मौजूद थे।