तम्बाकू निषेध दिवस: 31 मई को मुख्यमंत्री व चिकित्सा मंत्री करेंगे संबोधित

Tobacco Prohibition Day

सवाई माधोपुर। निरोगी राजस्थान के तहत विश्व तम्बाकू निषेध दिवस 31 मई सोमवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के मुख्य आतिथ्य और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा की अध्यक्षता में दोपहर 12.15 से 1.30 बजे तक वीसी के माध्यम से वर्चुअल सेन्सिटाइजेशन कार्यशाला का आयोजन होगा। इस अवसर पर कोरोना बचाव एवं उपचार, तम्बाकू उत्पादों के सेवन एव कोरोना रोग के अंतरसंबध व तम्बाकू उत्पाद का उपभोग छोड़ने की उपयोगिता विषय पर संबोधित करेगें । इसमें जिला, ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत स्तर पर डीओआईटी वीडियो कॉन्फ्रेंस के
माध्यम से कोविड गाइडलाइन का पालन व सोशल डिस्टेसिंग से जिला, ब्लॉक एवं पंचायत स्तर के अधिकारी व कार्मिक जुड़ेगें।
सीएमएचओ डॉ तेजराम मीना ने बताया कि राज्य का प्रत्येक नागरिक इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण एनएचएम राजस्थान के यूट्यूब चैनल, https://www.facebook.com/AshokGehlot.Rajasthan एवं https://www.youtube.com/user/GehlotAshok के लिंक पर जाकर देख सकेगें। उन्होने बताया कि जिला स्तर पर सीएमएचओ, पीएमओ, उप निदेशक आईसीडीएस, डिप्टी सीएमएचओ, डीपीएम, जिला तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ को कार्मिक, जिला आइइसी समन्वयक, आशा समन्वयक, पुलिस विभाग के संबंधित अधिकारी वहीं, ब्लॉक स्तर पर बीसीएचओ, सीडीपीओ, पुलिस विभाग के ब्लॉक स्तरीय अधिकारी, बीपीएम व ब्लॉक आशा फैसिलीटेटर, तथा ग्राम पंचायत स्तर पर राजीव गांधी सेवा केंदों पर सरपंच, पंच, ग्राम सेवक, स्वास्थ्य मित्र, आशा सहयोगिनियां, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व एएनएम जुड़ेगें । इनके अलावा उक्त यूट्यूब चैनल के जरिये सभी चिकित्सक, स्टाफ अन्य विभागो, जैसे शिक्षा, आईसीडीएस, जनसंपर्क, नगरीय विकास, पंचायती राज विभाग, पुलिस विभाग, नेहरू युवा केंद्र, आदि विभागों के अधिकारी,
कार्मिक, विद्यार्थी, स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधी, एवं ई मित्र प्लस कियोस्क, महिला आरोग्य समूह, स्वयं सहायता समूह, नगर पालिका के वार्ड पार्षद आदि यूट्यूब चैनल के माध्यम से इस कार्यक्रम को लाइव देख सकेगें। वहीं आम नागरिक भी देख सकगें ।