Tractor Rally Violence Updates: ट्रैक्टर रैली हिंसा में 86 पुलिस कर्मी जख्मी, लाल किले में भारी फोर्स तैनात

26 जनवरी को दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर रैली हिंसा में 86 पुलिस कर्मी जख्मी हो गए। इस हिंसाको लेकर अब तक 15 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। गणतंत्र दिवस को पूरे दिन चले हिंसात्मक घटनाक्रम में को लेकर बवाल मचा रहा। दिल्ली पुलिस के साथ तय किए गए रूट से हटकर उग्र हुई किसान ट्रैक्टर रैली लाला किले में जा पहुंची। इसके बाद सभी प्रदर्शनकारियों को किले से बाहर कर दिया गया है।
लाल किले में भारी संख्या में पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है। लाल किला मेट्रो स्टेशन पर प्रवेश को भी बंद कर दिया गया है। हालांकि, बाकी मेट्रो स्टेशनों की सेवाएं सामान्य रूप से संचालित है। पुलिस की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि सीमापुरी, आईटीओ, नांगलोई टी-पोइंट, गाजीपुर, मुकरबा चौक, टिकरी बॉर्डर और लाल किले पर गणतंत्र दिवस के मौके पर जबरदस्त हिंसा देखने को मिली। उग्र हुए किसानों के साथ हुई हिंसा में करीब 86 पुलिस कर्मी घायल हुए हैं। 8 बसों सहित 17 निजी गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया गया है। इसके साथ ही सिंघु, गाजीपुर, टिकरी बॉर्डर पर प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के बैरिकेड्स भी तोड़ डाले।
पुलिस ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा ने दिल्ली पुलिस के साथ कई बैठकें की थी। 26 जनवरी की सुबह रैली शुरू होने के पहले से ही बवाल हो गया। सिंघु बॉर्डर पर साढ़े 8 बजे तक करीब 7 हजार ट्रैक्टर एकत्रित हो गए। पुलिस के साथ तय किए गए रूट के बजाय सेंट्रल दिल्ली में जाने देने की मांग कर रहे थे। कई लाइनों की बैरिकेडिंग तोड़ डाली। नई दिल्ली की ओर जाने की कोशिश में लगे किसानों को रोकने लगे तो हिंसा शुरू हुई।

खबरों से अपडेट रहने के लिए BADHTI KALAM APP DOWNLOAD LINK: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.badhtikalam.badhtikalam&hl=en&gl=US