आमजन को परेशानी: नगरपरिषद की अनदेखी, सब्जी मंडी में कीचड़ ही कीचड़

गंगापुरसिटी। कोतवाली थाने के समीप सब्जी मंडी में इन दिनों कीचड़ का आलम बना हुआ है। नियमित सफाई नहीं होने और बारिश के चलते सब्जी मंडी में चारों ओर कीचड़ जमा है। इसके चलते सब्जी विक्रेता और सब्जी खरीदने मंडी में आने वाले लोग परेशान है। कीचड़ और गंदगी के कारण लोगों का मंडी के रास्तों से होकर गुजरना मुश्किल हो रहा हैं। कीचड़ के चलते रपटने का खतरा भी बना रहता हैं। साथ ही गंदगी के कारण सुअर भी मंडी क्षेत्र में विचरण करते रहते हैं। ऐसे में आवागमन में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं। सब्जी विके्रताओं ने बताया कि यिमित सफाई नहीं होने से मंडी में कचरा जमा रहता है। जरा सी बारिश होने पर कचरा गंदगी में तब्दील हो जाता हैं। इसके चलते लोग मंडी में प्रवेश करने से पहले ही नाक-भौ सिकोड़ लेते हैं। सब्जी विके्रताओं का कहना है कि नगर परिषद को प्रतिदिन सुबह सफाई की व्यवस्था करनी चाहिए ताकि कीचड़ की समस्या से निजात मिल सके। उन्होंने बताया कि कीचड़ के कारण दुकानदारी पर भी असर पड़ता है।