सहजपुरा गांव में ग्रामीणों ने किया शिव भगवान का जलाभिषेक

जलाभिषेक करते पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर।
गंगापुर सिटी। कलश यात्रा में शामिल महिलाएं

गंगापुर सिटी। समीपवर्ती गांव सहजपुरा में महाशिवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में सिराधना परिवार खूंटला की ओर से महादेव मंदिर में भगवान शिव का सामूहिक रूप से जलाभिषेक किया गया। गांव की महिलाओं ने सिर पर धारण कर कलशों का पूजन किया एवं नगर परिक्रमा करते हुए शिव मंदिर पहुंची। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर थे। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर का पंच-पटेलों ने माला व साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया। साथ ही गांव के पंच-पटेलों का सिराधना परिवार की ओर से माला-साफा पहनाकर स्वागत किया गया। गांव की सभी महिलाओं ने भगवान शिव पार्वती के गीत गाए। उत्साही भक्तों ने भगवान शिव के जयकारे लगाए। सभी ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया।
पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर ने कार्यक्रम में शिव आराधना के पावन पर्व महाशिवरात्रि की सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सृष्टि व संहार के देवता बाबा भोलेनाथ की कृपा हम सभी पर बनी रहे। जगत में चहुंओर सुख-समृद्धि का उजियारा हो तथा मां भारती का सम्मान व गौरव के नित नये आयाम स्थापित करें, ऐसी मेरी नीलकंठ से प्रार्थना है।
इस दौरान मुकेश सिराधना, लोहड्या पटेल, जनक पटेल, केदार पटेल, धनसिंह पटेल, श्रीनारायण पटेल, रामस्वरूप पंडित, हुकम, फतेहसिंह, रामप्रसाद, कमोद पटेल, राजहंस, कामोदया, रामजीलाल, अखेराम गुर्जर, बनेसिंह गुर्जर, कलुआ पटेल, प्रभू बैंसला, मुंशी, रामकुमार, खिलाड़ी, इन्द्र सरपंच, विश्राम पटेल, कैप्टन पूरन सिंह ,भीम सिंह, गजराज, राजेश, मनोज एडवोकेट सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।
गंगापुर सिटी। कलश यात्रा में शामिल महिलाएं एवं जलाभिषेक करते पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर।