रास्ते में पानी बना परेशानी: महूखुर्द की समस्या

गंगापुरसिटी। ग्राम पंचायत महुकलां के वार्ड नम्बर 22 में महूखुर्द स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय के सामने पानी भरा होने से आमजन को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रास्ता अवरूद्व होने से छात्र-छात्राओं को स्कूल आने-जाने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। आरसी गुर्जर व वार्ड के नागरिकों के द्वारा स्थानीय सरपंच व ग्राम सचिव को समस्या को लेकर कई बार अवगत कराया भी जा चुका है, उसके बाबजूद समस्या आज भी जस के तस बनी हुई है। आरसी गुर्जर ने बताया की यह रास्ता प्राथमिक विद्यालय के साथ-साथ गंगापुरसिटी रेलवे स्टेशन को भी जाता है। इसलिए रास्ते में गंगापुरसिटी शहर के साथ-साथ आस पास के गांव के लोगों का आवागमन हमेशा बना रहता है। यहां कई बार लोग के वाहन गिर चुके है। ऐसे में बड़ी घटना होने का डर बना रहता है। उन्होंने ग्राम पंचायत के वार्ड नम्बर 22 में मंदिर से लेकर रामसिंह के घर की ओर रोड व नाली निर्माण की मांग की है। उन्होंने बताया कि समय रहते जल्द से जल्द रोड व नाली निर्माण का कार्य नही किया गया तो वार्ड के नागरिक व विद्यार्थी आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।