शिविर में प्रमाण पत्र तैयार कर बालिका को स्कूल में दिलाया प्रवेश

गंगापुरसिटी। ग्राम पंचायत सेवा में सोमवार को प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत शिविर आयोजित किया गया। इस दौरान एक बालिका को मौके पर ही विद्यालय में प्रवेश दिला कर पालनहार योजना से लाभान्वित करने की औपचारिता पूर्ण कराई गई। उपखंड अधिकारी अनिल चौधरी ने बताया कि शिविर में प्रस्तुत हुए परिवादी किशनलाल बागरिया ने बताया कि उसकी नवासी पायल के पिता की, नवासी के जन्म के चार दिन बाद ही मौत हो गई। उसकी माता भी नाता प्रथा से दूसरी जगह चल गई। तभी से नवासी उसके पास रह रही है। दस्तावेज नहीं होने से उसका विद्यालय में प्रवेश नहीं हो रहा है और पालनहार योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। इस पर ग्रामीणों से जानकारी कर सरपंच से प्रार्थी की नवासी का प्रमाण पत्र जारी करा कर उसे राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सेवा सरला में प्रवेश दिलाया गया। साथ ही पालनहार योजना का लाभ दिलवाने के लिए अन्य औपचारिताएं पूर्ण कराई। इस पर प्रार्थी ने शिविर में लाभ मिलने पर संतोष जताया और अभियान की प्रशंसा की।