19 व 21 जुलाई को फिटनेस आइकॉन अवार्ड से करेंगे सम्मानित

गंगापुर सिटी। भारत विकास परिषद के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में शहर की भारत विकास परिषद की सभी शाखाओं की ओर से चल रहे फिटनेस रनिंग चैलेंज 2021 के तहत फिटनेस आइकॉन अवार्ड 2021 का आयोजन 19 जुलाई को सुबह 6 बजे चर्च ग्राउण्ड व 21 जुलाई को सुबह 6 बजे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेल मैदान पर होगा। कार्यक्रम में उन व्यक्तियों का सम्मान किया जाएगा, जो कई दशकों से अपने को स्वस्थ्य और फिट रखने के लिए मेहनत करते है और शहर के लिए हेल्थ के मामले में एक आदर्श आईकॉन की भूमिका में रहे हैं। संयोजक पंकज गुप्ता मंगलम ने बताया कि कार्यक्रम दो चरणों में सोमवार व बुधवार को आयोजित होगा। सह संयोजक आशुतोष आर्य ने बताया कि फिटनेस आइकॉन अवार्ड के लिए 20 लोगों को शामिल किया गया हैं। इनमें शामिल दीनदयाल गुप्ता, विजेन्द्र सिंहल, श्यामबिहारी चतुर्वेदी, डॉ. सत्यवीर डूडी, डॉ. जेपी गुप्ता, डॉ. मुकेश बंसल, घनश्याम रावत, वैध प्रहलाद गौतम, चिम्मन सिंह फौजदार व रमेश रोंसी को सम्मानित किया जाएगा। इसी प्रकार
अशोक बंसल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा, देवेन्द्र पाठक, सी. एल. सैनी, हनुमान लोहे वाले, जगदीश सुरगढ़, मदन मोहन गुप्ता, मोतीलाल रावत को 21 जुलाई को अवार्ड प्रदान किया जाएगा। अवार्ड कार्यक्रम की तैयारी को लेकर गत दिनों हुई बैठक में सदस्यों को जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक में राजेश एकाउंटेंट, दीवानचंद खंडूजा, रामदयाल मीना, पंकज गुप्ता, डॉ. डी. सी. शर्मा, विष्णु अग्रवाल आदि मौजूद थे। इधर, भाविप अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण गोयल ने बताया कि १० जुलाई से शुरू हुआ फिटनेस रनिंग चैलेंज कार्यक्रम 24 जुलाई तक चलेगा।