माता-पिता को देंगे नवजात के स्वास्थ्य की देखरेख के लिए सलाह

विभाग के टोल फ्री नंबर 14423 पर मिलेगा परामर्श

स्वास्थ्य विभाग से गर्भवती और नवजात शिशुओं की देखरेख के लिए टोल फ्री नंबर 14423 पर परामर्श मिलेगा। किलकारी योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को मोबाइल पर वॉइस मैसेज भेजा जाएगा। महिला के गर्भवती होने के चार माह से लेकर बच्चों के जन्म के 1 वर्ष तक दोनों के स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों को पूरा करने को लेकर जानकारी भेजी जाएगी।

योजना के तहत गर्भवती को स्वास्थ्य संबंधी वॉइस मैसेज दिए जाएंगे। गर्भवती और नवजात के जन्म के बाद 18 माह में 72 वॉइस मैसेज जाएंगे। वॉइस मैसेज को दोबारा सुनने के लिए टोल फ्री नंबर 14423 डायल कर जानकारी ले सकेंगे। किलकारी सेवा के तहत अब जच्चा की देखरेख के साथ बच्चे पालने के गुर भी सीख सकेंगे। बच्चों को भूख लगने से लेकर उसे सुलाने, चुप कराने, दूध पिलाने तथा खिलाने तक के तरीकों की जानकारी दी जाएगी।

टीकाकरण के समय से भी अवगत कराया जाएगा। आशाओं को एप से मिलेगी ट्रेनिंग शिशु-मातृ मृत्यु दर को कम करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने आशाओं के लिए मोबाइल एकेडमी योजना शुरू कर रखी है। इसके तहत सरकार की ओर से आशा कार्यकर्ताओं को मोबाइल एप की मदद से गर्भवती को 5 साल के बच्चों की देखभाल संबंधी ट्रेनिंग दी जाएगी। योजना में 240 मिनट के इस ट्रेनिंग कोर्स में गर्भावस्था से लेकर जन्म के बाद 2 साल तक की संपूर्ण जानकारी मौजूद है। सीएमएचओ ने बताया कि किलकारी योजना के तहत गर्भवती और नवजात बच्चों के स्वास्थ्य पर नजर रखी जाएगी।