सरकारी और निजी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश 25 से

तापमान ज्यादा गिरने पर कलेक्टर्स बढ़ा सकेंगे छुट्टियां

बीकानेर। राजस्थान के सरकारी और निजी सभी विद्यालयों में शीतकालीन अवकाश 25 दिसंबर से शुरू होगा जो 5 जनवरी 2024 तक रहेगा। तापमान में ज्यादा गिरावट होने पर शीतकालीन अवकाश की अवधि को बढ़ाने के लिए कलेक्टर्स को अधिकृत किया जाएगा।
शिक्षा विभाग की ओर से जारी शिविरा पंचांग के अनुसार 25 दिसंबर से पांच जनवरी तक शीतकालीन अवकाश रहेगा। इस दौरान सरकारी और प्राइवेट दोनों तरह के स्कूल बंद रहेंगे। आम तौर पर सर्दी ज्यादा होने पर शिक्षा विभाग के लिए जिला कलेक्टर्स को अवकाश के लिए अधिकृत किया जाता है। इस बार भी प्रदेश के कई जिलों में जनवरी के दूसरे सप्ताह में सर्दी कम नहीं होने की स्थिति में कलेक्टर्स को ये अधिकार मिल सकता है कि वो अपने जिले के मौसम के अनुसार छुट्टियां बढ़ा दें। पिछले कई वर्षों से ये सिलसिला चल रहा है कि कलेक्टर्स अपने स्तर पर छुट्टियां बढ़ा रहे हैं।

माध्यमिक शिक्षा निदेशालय से इस संबंध में सभी कलेक्टर्स को पत्र जारी किया जाता है। खासकर पश्चिमी राजस्थान के श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, बीकानेर, जोधपुर, माउंट आबू, जैसलमेर, बाडमेर में पारा शून्य से दो-तीन डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है।
वैसे तो अवकाश 5 जनवरी तक ही है लेकिन छह जनवरी को शनिवार होने के कारण बच्चों की उपस्थिति स्कूल्स में आठ जनवरी से ही वापस आ सकेगी। वहीं 25 दिसंबर से पूर्व 24 को रविवार है। ऐसे में 23 दिसंबर के बाद से ही शीतकालीन अवकाश शुरू हो जाएगा।