कोरोना योद्धाओं के लिए महिला जाग्रति संगठन की दीर्घायु की कामना

सफाईकर्मी का दुपट्टा पहनाकर किया सम्मान
गंगापुर सिटी।
यहां अग्रसेन कॉलोनी में प्रतिदिन सफाई करने वाले सिकन्दर का महिला जाग्रति संगठन की ओर से गुरुवार को दुपट्टा पहनाकर व उपहार देकर सम्मान किया गया।
कोरोना महामारी के चलते प्रतिदिन नियमित सफाई करने वाले कर्मचारी का मनोबल बढ़े, इसके लिए उनका सम्मान जरुरी है। यह हमारा दायित्व बनता है कि जो कोरोना जैसी महामारी में भी निडर होकर अपने कार्य को अंजाम दे रहे हैं। जाग्रति संगठन उन सभी प्रशासनिक अधिकारियों व पुलिसकर्मियों का भी सम्मान करता है जो अपनी ड्यूटी नियमित देकर व्यवस्थाओं को संभाल रहे हैं। देश के उन चिकित्साकर्मियों का भी हृदय से बहुत-बहुत आभार, जो इस भीषण महामारी में भी नियमित अपनी सेवाएं दे रहे हैं और मरीजों का इलाज कर रहे हैं।
कोरोना जैसी महामारी में मैदान में डटे हुए ऐसे योद्धाओं के लिए महिला जाग्रति संगठन अध्यक्ष कुसुम गुप्ता, महामंत्री कृष्णा मित्तल, संगठन मंत्री शीला प्रजापत, कोषाध्यक्ष कीर्ति रावत, मंत्री लक्ष्मी गुप्ता, उपाध्यक्ष पूनम गुप्ता, चिकित्सा प्रभारी मंजू आर्य, पर्यावरण प्रभारी सुनीता आर्य, संरक्षक मण्डल सदस्य सुनीता शर्मा ने उनकी दीर्घायु की कामना की है।
अग्रवाल सेवा समिति का सराहनीय कार्य
अग्रवाल सेवा समिति गंगापुर सिटी की ओर से कोरोना योद्धा सफाईकर्मी व पुलिस के वीर सिपाही जो सुबह से रात तक स्वयं एवं परिवार की परवाह किए वगैर राष्ट्रहित में महामारी के समय अपना योगदान दे रहे हैं उनके लिए भी हमारा फर्ज बनता है।
फर्ज अदा करने के लिए गुरुवार से अग्रवाल सेवा समिति गंगापुर सिटी के द्वारा 200 प्लेट पोहा नाश्ता उदेई मोड़ पुलिस चौकी, सालोदा मोड़, ताजपुर रोड, उदेई मोड़ थाना, फव्वारा चोक, सब्जी मंडी, स्टेशन बजरिया, सूरसागर, चौपड़ बाजार, चौक वाले बालाजी, ईदगाह मोड़, जयपुर बाईपास, पुरानी चुंगी, माधोपुर रोड, मिर्जापुर थाना इत्यादि जगहों पर वितरण किया गया।
अग्रवाल सेवा समिति गंगापुर सिटी के द्वारा गौवंश के लिए 1 हजार किलो हरी सब्जियां जीपीएस स्कूल से सैनिक नगर, सालोदा मोड़ तक सुबह-शाम प्रतिदिन खिलाई जा रही हैं।
नास्ता वितरण करते समय गोपाल भाई स्लेट व विशम्भर अग्रवाल मौजूद रहे।