पटरी पार करने से मिली निजात: अब रसद सामग्री महूखुर्द में ही मिलेगी

गंगापुर सिटी। अब गाँव महुखुर्द के लोगों को राशन सामग्री लेने पटरी पार शहर नहीं जाना पड़ेगा, क्योंकि गुरुवार से राशन डीलर ने गाँव महुखुर्द में ही राशन सामग्री वितरित करना शुरू कर दिया है। गाँव महुखुर्द के लोगों को आगे भी इसका लाभ मिलता रहंगा। आखिर गाँव महुखुर्द के लोगों के सामने कई वर्षों से चली आ रही राशन सामग्री वितरण की समस्या से छुटकारा मिल गया।
आज से कुछ दिन पूर्व सांसद सुखवीर सिंह जोनपुरिया के गंगापुर सिटी दौरे पर आए थे। समाजसेवी आरसी गुर्जर ने सांसद को ज्ञापन देकर माँग की थी कि गाँव महुखुर्द के लोगों को पिछले कई वर्षों से राशन सामग्री लेने के लिए पटरी पार जाना पड़ता है और पटरी पार करते समय गाँव महुखुर्द के लोगों की जान जोखिम का भय सदैव बना रहता है। सांसद ने उपजिला कलेक्टर को निर्देशित करते हुए कहा की गाँव महुखुर्द के राशन डीलर द्वारा गाँव महुखुर्द में ही राशन सामग्री वितरित करे।
उपजिला कलेक्टर के निर्देश पर रसद विभाग अधिकारी सुनीता मीना ने गाँव महुखुर्द के राशन डीलर को गाँव महुखुर्द में राशन सामग्री बांटने के लिए पाबंद किया।
गुरुवार से राशन डीलर ने गाँव महुखुर्द में राशन सामग्री वितरित करना आरम्भ कर दिया है। अपने ही गाँव में राशन सामग्री पाकर व पटरी पार की समस्या से निजात मिलने से गाँव महुखुर्द के नागरिक बहुत प्रसन्न नजऱ आ रहे थे। समाजसेवी आरसी गुर्जर ने सांसद सुखवीर सिंह जोनपुरिया, उपजिला कलेक्टर विजेंद्र मीना व रसद विभाग अधिकारी सुनिता मीना का आभार प्रकट किया है।