बूरा-बताशा गली में मिट्टी से भरी ट्रॉली के पलटने से दबा मजदूर

पुलिस व दुकानदारों ने मिलकर मजदूर को पहुंचाया अस्पताल
गंगापुर सिटी।
चौपड बाजार स्थित बूरा-बताशा गली में चल रहे सीवरेज लाइन का कार्य करते समय मिट्टी से भरी ट्रोली के पलट जाने से एक मजूदर दब गया। आसपास के दुकानदारों ने त्वरित कार्रवाही करते हुए मजदूर को मिट्टी के नीचे से निकाला। थानाधिकारी दिग्विजय सिंह ने बताया कि चौपड़ स्थित बूरा-बताशा गली में सीवरेज लाइन का कार्य चल रहा था, जिसमें खुदाई से निकली मिट्टी को मजदूर ट्रोली में डाल रहे थे। मिट्टी भरते समय ट्रेक्टर-ट्रोली एक गटर के गड्ढे में धंसकर पलट गई, जिसमें सत्यभान नाम का मजदूर दब गया। गनिमत रही कि उस समय बाजार में भीड़ नहीं थी अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। जैसे ही बाजार में ट्रोली पलटने की खबर फैली तो अफरा-तफरी मच गई। दुकानदारों व मजदूरों ने पुलिस को सूचित किया, जिस पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मजदूर को मिट्टी से बाहर निकालकर ईलाज के लिए राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया।