जिले की महत्वपूर्ण खबरें… जो आपके लिए हैं जरुरी

जिला अस्पताल का निरीक्षण कर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने व्यवस्थाओं को बढिया बताया, अतिरिक्त डायलिसिस मशीनों की व्यवस्था के निर्देश
सवाईमाधोपुर।
 चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने गुरूवार को जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल परिसर में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया, चिकित्सकों, नर्सिंंग स्टाफ, ओपीडी में आये लोगों और आईपीडी में भर्ती मरीजों और उनके तीमारदारों से अस्पताल में उपलब्ध संसाधनों और सुविधाओं के बारे में फीडबैक लिया तथा आवश्यक दिशा -निर्देश दिये।
अतिरिक्त डायलिसिस मशीनों की व्यवस्था करें- डॉ. गर्ग ने पीएमओ डॉ. बी.एल. मीना  को निर्देश दिये कि पीपीपी मॉडल पर या जनप्रतिनिधिगण के स्थानीय विकास फंड से अतिरिक्त डायलिसिस मशीनों की व्यवस्था करें। जिला अस्पताल में वर्तमान में 3 डायलिसिस मशीनें उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने भरतपुर जिला अस्पताल में अपने विधायक फंड से डायलिसिस की 9 मशीनों की व्यवस्था की है। उन्होंने निर्देश दिये कि इनमें से 1-1 मशीन एचआईवी रोगी, हेपेटाइटिस और डाइबिटिज रोगी के लिये रिजर्व रखें क्योंकि डायबिटिज रोगियों को कोरोना में आम व्यक्ति के मुकाबले ज्यादा कॉम्पलिकेशन आ रही हैं।
मनोरोग विशेषज्ञ और आयुर्वेद चिकित्सकों से काउंसलिंग करवायें- चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव से नेगेटिव हो चुके व्यक्ति का मानसिक स्वास्थ्य ठीक रखने तथा उसका मनोबल बढाने के लिये मनोरोग विशेषज्ञ और आयुर्वेद चिकित्सकों की ड्यूटी लगायी जाये। मनोरोग विशेषज्ञ उसका मनोबल बढाये, आयुर्वेद चिकित्सक उसकी रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि के लिये काढा व अन्य औषधि दे। उन्होंने जिला अस्पताल परिसर में सचालित आयुर्वेद चिकित्सालय का भी निरीक्षण किया।
गंगापुर सिटी के सैम्पल अब सवाईमाधोपुर में ही चैक होंगे- डॉ. गर्ग ने जिला अस्पताल में संचालित कोरोना जॉंच लैब का अवलोकन किया तथा स्टाफ की सराहना की। पीएमओ ने बताया कि अब स्टाफ और कन्ज्यूमेबल की कमी नहीं है तथा सवाईमाधोपुर के साथ ही गंगापुर सिटी से लिये गये सैम्पल को भी कोटा या जयपुर भेजने के बजाय यहीें जॉंचा जायेगा। डॉ. गर्ग ने बताया कि कोरोना काल के बाद इस लैब का उपयोग 110 प्रकार की अन्य जॉंचों में किया जायेगा।
ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया- जिला अस्पताल में निर्मित ऑक्सीजन उत्पादन ईकाई तथा मिनीफोल्ड ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण करने के बाद डॉ. गर्ग ने बताया कि ऑक्सीजन की उपलब्धता पर्याप्त है , बेड पर वंेटिलेटर तक सप्लाई पर निगरानी के लिये मल्टी लेवल मॉनिटरिंग सिस्टम चाक चौबंद रखें।
रैफर करने में सावधानी बरतें- डॉ. गर्ग ने निर्देश दिये कि रैफर करते समय पूर्ण विवेक से काम करें। ऐसा नहीं हो कि रैफरल रोगी की रास्ते में ही हालत बिगड जाये। अस्पताल में बहुत योग्य चिकित्सक हैं। उपलब्ध संसाधनों का श्रेष्ठ इस्तेमाल कर यहीं उपचारित करने का प्रयास करें। जिस मामले में रैफर करना आवश्यक है, बेझिझक करें।
क्वार्टरों का पूर्ण उपयोग सुनिश्चित हो- डॉ. गर्ग ने अस्पताल परिसर में 1.9 करोड़ रूपये लागत से बन रहे 10 आवासीय क्वार्टर का निरीक्षण किया। इनमें से 2 चिकित्सकों के लिये तथा 4-4 पेरा मेडिकल स्टाफ तथा सहायक कार्मिकों के लिये बनाये जा रहे हैं। डॉ. गर्ग ने निर्देश दिये कि इन क्वार्टरों में स्टाफ का रहना सुनिश्चित करें। उन्होंने 1.5 करोड रूपये लागत से निर्मित किये जा रहे सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट तथा सुलभ कॉम्पलेक्स का भी निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल में सफाई और ड्रेनेज व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिये।
मदर मिल्क बैंक और एमएनसीयू की सराहना की- चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने मदर मिल्क बैंक में सफाई और साज-सज्जा की प्रशंषा की तथा प्रभारी ममता मीणा की हौसला अफजाई की। इसी प्रकार 14 बेड वाले मदर-न्यू बोर्न बेबी केयर यूनिट का अवलोकन कर इसे भी बहुत बढिया संचालित बताया।
कोरोना प्रबंधन की समीक्षा की- डा. गर्ग ने सीएमएचओ डॉ. तेजराम मीणा और पीएमओ से कोरोना संक्रमण की जिले में ताजा स्थिति की समीक्षा की। सीएमएचओ ने बताया कि दूसरी पीक अवसान पर है। जिले में अभी 147 कोरोना पॉजिटिव हैं। जिला अस्पताल में 64 बेड कोरोना डेडिकेटेड हैं, इनमें से 4 आईसीयू के हैं। जिला अस्पताल में अभी 6 कोरोना पॉजिटिव भर्ती हैं। उन्होंने बताया कि आईसीयू में 10 अतिरिक्त वेंटिलेटर हैं। अधिकांश मरीजों को वेंटिलेटर की आवश्यकता नहीं पड रही है। डॉ. गर्ग ने बताया कि संक्रमण कम हो रहा है लेकिन सैम्पलिंग और जागरूकता जन आंदोलन में ढिलाई नहीं बरती जाये। उन्होंने वैक्सीन से जुडी तैयारियों का भी फीडबैक लिया।
सभी दवा निःशुल्क उपलब्ध- डॉ. गर्ग ने ऑपरेशन थियेटर को छोडकर प्रत्येक वार्ड का सूक्ष्मता से अवलोकन किया। मेडिकल वार्ड में भर्ती अजय के परिजनों ने बताया कि कोई भी दवा बाहर से नहीं लानी पड रही। चिकित्सक भी हर 2 घंटे में राउंड पर आ रहे हैं।
इन्दिरा रसोई का निरीक्षण किया- डॉ. गर्ग ने अस्पताल परिसर में संचालित इन्दिरा रसोई का निरीक्षण किया। रजिस्ट्रेशन कम्प्यूटर का निरीक्षण किया तो 21 व्यक्तियों द्वारा भोजन करने की बात सामने आये। हाउसिंग बोर्ड निवासी खुशीराम ने बताया कि उसने 8 रूपये शुल्क का भुगतान नहीं किया है। रसोई संचालक ने बताया कि गरीब और बेसहारा के पेटे के 8 रूपये कई बार भामाशाह दे देते हैं और कई बार संचालक स्वयं इसका भार उठाती है। डॉ.गर्ग ने बर्तन, भोजन बनाने के कक्ष का भी अवलोकन किया।

सीईओ कोरोना वैक्सीन नोडल अधिकारी नियुक्त
सवाईमाधोपुर।
कोरोना वैक्सीन के स्टोरेज, ट्रांसपोर्टेशन और टीकाकरण की निगरानी के लिये जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने जिला परिषद सीईओ सुरेश कुमार को नोडल अधिकारी तथा मुख्य आयोजना अधिकारी बाबूलाल बैरवा को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
कलेक्ट्रेट के कमरा नम्बर 7 में संचालित कोविड-19 कंट्रोल रूम का भी पुनर्गठन कर दिया गया है। अब इसे कोविड-19 टीकाकरण कंट्रोल रूम के नाम से जाना जायेगा। इसके दूरभाष नंबर 07462–220201 रहेंगे।

लेखा ,मतपत्र मुद्रण और भण्डार को छोडकर सभी चुनाव प्रकोष्ठ भंग
सवाईमाधोपुर।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी बीएस पंवार ने लेखा, मतपत्र मुद्रण और निर्वाचन भण्डार प्रकोष्ठ को छोडकर नगरपरिषद चुनाव के लिये गठित अन्य प्रकोष्ठों को भंग कर उनमें नियुक्त कार्मिकों को रिलीव करने के निर्देश दिये हैं।
उन्होंने निर्देश दिये हैं कि सभापति निर्वाचन के लिये मतपत्र मुद्रण कार्य पूर्ण होते ही इस प्रकोष्ठ को भी भंग माना जाकर प्रकोष्ठ प्रभारी कार्मिकों को मुक्त करें।

राजकीय शिशु गृह अब किशोर गृह से संचालित होगा
सवाईमाधोपुर।
 राजकीय विशेषज्ञ दत्तक ग्रहण एजेंसी (राजकीय शिशु गृह) का कार्यालय खैरदा से राजकीय सम्प्रेषण एवं किशोर गृह, केन्द्रीय विद्यालय के पीछे आ गया है।
अधीक्षक श्रवण कुमार मीना ने बताया कि अब राजकार्य के लिये नये पते का उपयोग करें।

कलेक्टर 24 दिसम्बर को राजस्व अधिकारियों की बैठक लेंगे
सवाईमाधोपुर।
जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन 24 दिसम्बर को सुबह 11 बजे जिले के सभी राजस्व अधिकारियों की कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक लेंगे।

कोविड-19 पॉजिटिव के निजता के अधिकार की रक्षा सुनिश्चित करें
सवाईमाधोपुर।
माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने कुश कालरा बनाम यूनियन ऑफ इंडिया व अन्य प्रकरण मंे निर्देश दिये हैं कि कोविड-19 संक्रमित व्यक्ति जो होम आइसोलेशन में है, के घर के बाहर उसके संक्रमित होने की जानकारी सम्ंबधी पोस्टर, बैनर, संकेतक चस्पा न किया जाये। अतिरिक्त जिला कलक्टर बीएस पंवार ने माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश की अक्षरशः पालना के निर्देश दिये हैं।

माइक्रो मेनेजमेंट प्लान तैयार कर रैंकिंग बढाने के प्रयास करें
न्यून प्रगति एवं लापरवाह अधिकारियों/कार्मिकों को नोटिस देने के निर्देश
जिला निष्पादक समिति की बैठक आयोजित
सवाई माधोपुर।
जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने गुरूवार को शिक्षा विभाग की जिला निष्पादक समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुये सम्बन्धित अधिकारियों से कहा कि दिए गए लक्ष्यों की प्राप्ति शत- प्रतिशत की जाए। कार्य में लापरवाही एवं न्यून प्रगति वाले सीबीईओ एवं अन्य अधिकारियों को नोटिस देने के निर्देश भी सीडीईओ को दिए। कलेक्टर ने सीडीईओ से कहा कि माइक्रो मेनेजमेंट प्लान तैयार कर जिन बिन्दुओं में जिला पीछे चल रहा है, उन कमियों को दूर करने का प्रयास करें। विद्यालयों में साफ सफाई तथा अनुपयोगी सामानों की नीलामी/निस्तारण की कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में चल रहे निर्माण कार्याे की गुणवत्ता के साथ किसी भी स्तर पर समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
बैठक में कलेक्टर ने विद्यार्थियों के लिए आने वाले पोषाहार के गेहूं एवं चावल के संबंध में प्राप्ति एवं वितरण की समीक्षा की तथा सीबीईओ एवं अधिकारियों को इसकी सतत मॉनिटरिंग के निर्देश दिए।
बैठक में स्माइल- 2 तथा विद्यालय संबलन के प्लान बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए।  जिले की रैंकिंग को बढाने के लिए सतत प्रयास करने तथा जिन ब्लॉक की प्रगति न्यून रही है, उनके प्रभारियों को जिम्मेदारी के साथ उपलब्धि बढाने के निर्देश दिए।
सभी पंचायतों को उजियारी पंचायत बनाएंः– बैठक में कलेक्टर ने उजियारी पंचायत योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि जिले की सभी पंचायतों को उजियारी पंचायत बनाने के लिए सामूहिक प्रयास किए जाएं। जिले में कोई भी बच्चा ड्रॉप आउट नहीं रहे। बैठक में जिले में नाबार्ड के माध्यम में फेज प्रथम, द्वितीय एवं अन्य योजनाओं के माध्यम से स्वीकृत अतिरिक्त कक्षा कक्ष, एबीएल कक्ष व अन्य निर्माण कार्य आदि के निर्माण की प्रगति समीक्षा करते हुए जिला कलेक्टर ने इन निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का पूर्ण ध्यान रखने तथा लगातार सैम्पलिंग करवाने के निर्देश दिये। वहीं निर्माण कार्याे में देरी नहीं हो, इसके लिए नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।
मिड डे मील का समय पर एवं पूरा वितरण होः- कलेक्टर ने कहा कि विद्यालयों में बालकों के लिए आने वाले मिड डे मील का समय पर उठाव एवं वितरण किया जाए। जिन विद्यालयों में पोषाहार नहीं पहुंचा है, वहां पहुचाया जाए। विद्यालयों में पोषाहार का खाद्यान्न तोलकर पूरा लिया जाए।
अनुपयोगी सामग्री की नीलामी करवाई जाएः– कलेक्टर ने विद्यालयों में पडी अनुपयोगी एवं कंडम सामग्री की नीलामी करवाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने 15 जनवरी  तक विद्यालय स्तर पर नाकारा, निस्तारण योग्य सामग्री की लिस्टिंग व वीडिंग करने तथा 31 जनवरी तक इसका निस्तारण करवाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने विद्यालयों की एसएमसी/एसडीएमसी पंजीयन के कार्य की समीक्षा करते हुए शत प्रतिशत विद्यालयों की एसएमसी/एसडीएमसी का 80 जी के तहत पेन कार्ड एवं प्रमाण पत्र के लिए पंजीयन करवाने के निर्देश दिए।
किचन गार्डन विकसित किए जाएः- जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने बैठक में जिले के शिक्षा अधिकारियों से कहा कि विद्यालयों में किचन गार्डन विकसित किए जाएं। इसके लिए प्रति विद्यालय पांच हजार रूपए राशि भी जारी की जा रही है। विद्यालयों में किचन गार्डन के माध्यम से ऑर्गेनिक कृषि के संबंध में जानकारी दी जाए। अधिक से अधिक विद्यालयों में इसे विकसित करवाया जाए। विद्यालयों में ‘‘मेरा विद्यालय, सुरक्षित विद्यालय’’ वॉल पेंटिंग के कार्य की प्रगति समीक्षा कर सभी विद्यालयों में इसकी पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
नवोदय विद्यालय में प्रवेश आवेदन के लिए बच्चों को करें प्रेरितः- कलेक्टर ने जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश की परीक्षा देने के लिए सरकारी विद्यालयों में कक्षा पांच में अध्ययनरत बालकों को अधिक से अधिक प्रेरित कर आवेदन भरवाने के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए। नवोदय विद्यालय में प्रवेश आवेदन की अंतिम तिथि 29 दिसंबर है।
बैठक में जिला परिषद के सीईओ सुरेश कुमार ने भी विद्यालयों योजनाओं की प्रगति समीक्षा की। बैठक में जिला रसद अधिकारी सौरभ जैन, सीडीईओ रामकेश मीना, जिशिअ राधेश्याम मीना, एडीपीसी नाथूलाल खटीक, सहायक निदेशक रमेश चन्द मीना, एपीसी चन्द्रशेखर शर्मा, सवाईमाधोपुर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दिनेश चन्द गुप्ता, खण्डार ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मिथलेश शर्मा, चौथ का बरवाडा बृजलाल मीना, बामनवास सीबीईईओ, गंगापुर सीबीईओ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

बाल संरक्षण समिति की बैठक आयोजित
विधि से संघर्षरत बालकों के लिए सृजनात्मक गतिविधियों का भी करें आयोजनः कलेक्टर
सवाई माधोपुर।
समेकित बाल संरक्षण क्रियान्वयन समिति की बैठक जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन की अध्यक्षता में गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में राजकीय संप्रेषण एवं किशोर गृह में रह रहे विधि से संघर्षरत बालकों के संबंध में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि ऐसे बालकों के लिए किशोरगृह में सृजनात्मक गतिविधियों का आयोजन करें।
बैठक में विधि से संघर्षरत बालकों, देखरेख एवं संरक्षण की आवश्यकता वाले बालकों के लिए संचालित गतिविधियों के बारे में जानकारी ली गई। उन्होंने इस प्रकार के बालकों की देखरेख के लिए संचालित संस्थाओं के संबंध में फीडबेक लिया। कोविड-19 से बचाव तथा चिकित्सा सुविधा की स्थिति की जानकारी ली। संचालित विभिन्न गृहों के निरीक्षण, बाल कल्याण समिति के कार्याे पर चर्चा की गई। बाल श्रम उन्मूलन के लिए किए गए प्रयासों पर चर्चा करते हुए कलेक्टर ने श्रम विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि तीन दिवस में जिला स्तरीय टास्क फोर्स का गठन कर इसकी बैठक आयोजित की जाए। पंचायत एवं पंचायत समिति स्तर पर गठित बाल संरक्षण समितियों को एक्टिव करने के निर्देश भी दिए। बैठक में चाइल्ड लाइन द्वारा किए रहे कार्याे के संबंध में संस्था निदेशक अरविन्द सिंह चौहान ने जानकारी दी। बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश कुमार, एसीईएम रघुनाथ, सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई श्रृद्धा गौत्तम सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं विभिन्न एनजीओ के प्रतिनिधि मौजूद थे।

नगर परिषद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष चुनाव के लिए मजिस्ट्रेट नियुक्त
सवाईमाधोपुर।
सवाईमाधोपुर और गंगापुर सिटी नगरपरिषद सभापति का चुनाव 20 दिसम्बर को तथा उप सभापति का निर्वाचन 21 दिसम्बर को होगा। यह चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न होना सुनिश्चित करने के लिये जिला मजिस्ट्रेट राजेन्द्र किशन ने मलारना डूंगर एसडीएम रघुनाथ खटीक को सवाईमाधोपुर और वजीरपुर एसडीएम नरेन्द्र कुमार मीना को गंगापुर सिटी में कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। ये कार्यपालक मजिस्ट्रेट मतदान केन्द्र के भीतर व बाहर कानून व्यवस्था की पालना सुनिश्चित करेंगे।