सवाई माधोपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न निजी चिकित्सा संस्थानों को भी अधिग्रहित कर आपातकालीन वार्ड बनाए हुए है। कलेक्टर डॉ. सिंह एवं नव नियुक्त कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया ने मंगलवार को जिला मुख्यालय पर रणथंभौर सेविका अस्पताल में कोरोना के संबंध में बनाए गए आपातकालीन वार्ड का निरीक्षण किया। सीएमएचओ ने बताया कि यहां 60 बेड का आपातकालीन अस्पताल बनाया गया है।
कलेक्टर ने सेविका अस्पताल में सुविधाओं के संबंध मंे जानकारी प्राप्त की। उन्होंने व्यवस्थाओं को दुरस्त रखने तथा कोरोना की आपात स्थिति में पूरी तरह से तैयारी रखने के निर्देश दिए।