अग्रवाल शिक्षण संस्थान की पहल
अनुशासन में चल रही छात्राओं को शहरवासियों ने सराहा
रैली का शहर में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर किया स्वागत-सत्कार
गंगापुर सिटी। अग्रवाल शिक्षण संस्थान की ओर से संचालित अग्रवाल कन्या महाविद्यालय, अग्रवाल महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय एवं अग्रवाल बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में छात्राओं द्वारा पॉलीथीन मुक्त भारत एवं स्वच्छता जागरूता रैली अग्रवाल कन्या महाविद्यालय से निकाली गई।
रैली को हेमन्त गुप्ता सीए ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। करीब 1000 छात्राओं की रैली कैलाश टाकीज होते हुए चौपड़ बाजार, देवी स्टोर चौराहा होते हुए पुरानी अनाज मंडी पहुंची। रैली का मार्ग में बडौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, अग्रवाल महिला मण्डल मिर्जापुर, अग्रवाल युवा संगठन मिर्जापुर, जिलाध्यक्ष अग्रवाल समाज सवाईमाधोपुर सुरेश चन्द गुप्ता, मुकेश इलैक्ट्रिकल, कैलाश टाकीज वाले, अपना घर सेवा समिति, ओम घी वाले, घनश्याम बजाज, अनन्तलाल घनश्याम रावत, हरिओम भगत, धर्मदेव आर्य, महेश कचौड़ी वाले, विधायक रामकेश मीना, गोविन्द मसावता, राजेन्द्र अकाउन्टेन्ट, राजेन्द्र खादी वाले, गर्ग मेडीकल, मयंक एन्टरप्राईजेज, अग्रवाल युवा संगठन गंगापुर सिटी आदि के द्वारा पुष्प वर्षा कर रैली का स्वागत किया गया। रैली में छात्राओं द्वारा ‘क्लीन सिटी ग्रीन सिटी यही है मेरी ड्रीम सिटी…Ó, ‘कपडे और जूट बैग को अपनाना है पॉलीथीन को हटाना है…Ó, ‘पॉलीथीन हटाओ जीवन बचाओ…Ó, पर्यावरण को बचाना है पॉलीथीन को जड से मिटाना है…Ó, ‘कदम कदम से प्लास्टिक को हटाए जा, धरती को स्वर्ग बनाये जा…Ó, ‘स्वच्छ भारत है एक बडा अभियान सब मिलकर करें अपना योगदान…Ó, ‘हम सब का एक ही नारा प्रदूषण मुक्त हो देश हमारा…Ó आदि नारों द्वारा पॉलीथीन मुक्त भारत एवं स्वच्छता का संदेश दिया एवं इसके लाभों से अवगत कराया।
रैली की भव्यता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि रैली का प्रथम छोर देवी स्टोर चौराहा पर था तो अंतिम छोर कैलाश टाकीज पर था। छात्राओं द्वारा रैली में पॉलीथीन हटाओ एवं स्वच्छता के संबध में आकर्षक नारों द्वारा पॉलीथीन मुक्त भारत एवं स्वच्छता का संदेश दिया एवं इसके लाभ से अवगत कराया।
पुरानी अनाज मंडी पहुंचने पर राष्ट्रगान के साथ रैली का समापन हुआ। विधायक रामकेश मीना, रामबाबू मोहन घनश्याम, दीनदयाल गुप्ता, महेश धौलेटा, मोहन गुप्ता की और से रैली को अल्पाहार दिया गया।
रैली में संस्थान अध्यक्ष ओम प्रकाश गुप्ता धर्मकांटा वाले, उपाध्यक्ष गोवर्धन लाल गर्ग रि. तहसीलदार, महामंत्री पंकज कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष दीनदयाल गुप्ता, महाविद्यालय सचिव गंगाप्रसाद एडवोकेट, विद्यालय सचिव भगवान सहाय गुप्ता अडूदा वाले, छात्रावास सचिव महेश चन्द गुप्ता कचौडी वाले, वाहन सचिव अशोक गोयल दलाल, निर्माण संयोजक दुर्लभ कुमार गोयल पूर्व सरपंच, वित्त संयोजक शिवचरण अग्रवाल बीओबी वाले, दिनेश सिंहल पत्रकार, सत्य प्रकाश आर्य, गोविन्द प्रसाद गुप्ता व्याख्याता, रामगोपाल सैंगरपुरा, अनिता पंसारी, चन्द्रभान स्वास्तिक, बालकृष्ण मंगल, बद्री प्रसाद खूंटामार, सरोज गर्ग, मुकेश गोरधनपुरा वाले, अग्रवाल समाज समिति अध्यक्ष महेन्द्र गर्ग, मिर्जापुर समाज समिति अध्यक्ष कैलाश वजीरपुर वाले, अग्रवाल युवा संगठन अध्यक्ष गौरव मंगल, मिर्जापुर अग्रवाल युवा संगठन अध्यक्ष मनमोहन गुप्ता, अग्रवाल कन्या महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. बी.एस.गुर्जर, बी.एड. प्राचार्य डॉ. वेदपाल सिंह, स्कूल प्रधानाचार्य बाबूलाल शर्मा एवं अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्य, समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।