भाजपाईयो ने विरोध प्रदर्शन कर जताई नाराजगी
गंगापुर सिटी। शहर में पिछले कई दिनो से चली आ रही बिजली की कटौती को लेकर शहर के लोगों का गुस्सा शनिवार को फूट पड़ा। गौरतलब है कि शनिवार को शहर की बिजली सप्लाई अचानक ही सुबह से ठप हो गई। जिससे आधे से ज्यादा शहर की बिजली आपूर्ति बंद हो गई। पहले तो शहर के लोगों ने सोचा कि कटौती चल रही। लेकिन जब लाईट सुबह 9 बजे तक भी नहीं आई तो आमजन ने विद्युत विभाग में फोन किया। लेकिन शनिवार की छुट्टी होने से कर्मचारियों ने फोन नहीं उठाया तो लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और आमजन भाजपा नेता संजय गोयल के नेतृत्व में पावर हाउस पहुंच गए। लेकिन वहां पर कोई भी कर्मचारी मौजूद नहीं था, अधिशासी अभियंता ऑफिस के भी ताला लगा मिला, जिसको लेकर भाजपा कार्यकर्ता व आमजन उग्र हो गए। भाजपा नेताओं ने कहा कि जब से कांग्रेस की सरकार ने प्रदेश में कार्यभार ग्रहण किया है, जब से बिजली की व्यवस्था फैल हो रही है।
सरकार प्रदेश के लोगों को बिजली उपलब्ध नहीं करा पा रही है। गर्मी के मौसम में आए दिन बिना किसी सूचना के घंटो बिजली काटी जा रही है। शनिवार को सुबह साढ़े पांच बजे लाइट कटौती शुरू हुई जो कि शाम तक बहाल नहीं हो सकी। पावर हाऊस में आमजन की सुनने वाला कोई नहीं हैं कर्मचारी अपनी डयूटी के नाम पर छलावा कर रहे हैं। आन्दोलन के दौरान भाजपा नेता संजय गोयल ने एक्सईएन से दूरभाष पर वार्ता की तो उन्होंने अपने आप को बिजली फाल्ट स्थल भारत मिल कटले में होना बताया जिस पर सभी लोग भारत मिल कटले में पहुंचे ओर एक्सईएन से बिजली कटौती के बारे में जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि भारत मिल कटले में अण्डरग्राउण्ड लाइन में फाल्ट है जिसे बिजली विभाग के लाइनमैन सहित अधिकारी ढूंढ रहे हैं और शीघ्र ही शहर की बिजली व्यवस्था दुरस्त की जाएगी। इस दौरान दर्शन सिंह गुर्जर, महेश सिंघल, एडवोकेट हिमांशु शर्मा, एडवोकेट घनश्याम, अली मोहम्मद, हमीद खान, सचिन अग्रवाल, विकास शर्मा, राहुल बैरवा, प्रकाश बैरवा, आशुतोष मंगल, शिवसिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।