एसडीएम ने ली पीएचईडी एवं अमृत जलम योजना अधिकारियों की बैठक
गंगापुर सिटी। स्थानीय उपजिला कलक्टेर विजेन्द्र मीना ने जलदाय विभाग के सहायक अभियंता शहरी एवं अमृत जलम परियोजना के अभियंता की शहर में अमृत जलम परियोजना के लिए खोदी गई सड़कों की मरम्मत के संबंध में बैठक ली। जिसमें अमृत जलम परियोजना अधिकारी ने बताया कि अब तक शहर मे 27 किलोमीटर राईजिंग लाईन तथा 70 किलोमीटर वितरण पाईप लाईन बिछाई गई है।
पाईप लाईनों की खुदाई से शहर पूरी तरह से त्रस्त हो रहा है। जिस पर उपजिला कलेक्टर विजेन्द्र मीना ने कहा कि खोदी गई सड़को में गड्ढ़ों के कारण लोगों के साथ घटना घटित होने की शिकायतें प्राप्त हो रही है। एसडीएम ने पीएचईडी के सहायक अभियंता को इन गड्ढ़ों को गुणवत्तापूर्ण कार्य करके भरने के निर्देश दिये। साथ ही प्रतिदिन किये जाने वाले कार्यों की प्रगति रिपोर्ट शाम को उनके कार्यालय में देने के निर्देश भी दिये। जिस पर सहायक अभियंता ने आश्वासन दिया कि 15 जुलाई से शहर में गड्ढ़े भरने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।