गंगापुर सिटी। उदई मोड़ पर संचालित हल्दीघाटी क्लासेज में 14 फरवरी 2019 को शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक छोटा सा कार्यक्रम आयोजित किया गया।
संस्था निदेशक एसएस बैंसला ने बताया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत संस्था में कार्यरत गुरुजनों ने पुष्प अर्पित कर शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की एवं विद्यार्थियों ने मोमबत्तियां जलाकर साथ ही साथ 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। संस्था में अध्ययनरत एक्स सर्विसमेन प्रवीण कुमार शर्मा ने कहा कि सेना के जवान अपना कार्य कर रहे हैं हमें भी उन्हीं की तरह जिस विभाग में भी हमारी सर्विस लेंगे अपना कार्य सही तरीके से कर देश को आगे बढ़ाने में सहयोग करना चाहिए। महेंद्र दीक्षित ने कहा कि जिस प्रकार जवान अपनी जान पर खेलकर देश की रक्षा बाहरी दुश्मनों से कर रहे हैं उसी प्रकार हमें अपने कार्य मेहनत और लगन के द्वारा इस देश को अंदर से मजबूत बनाना है, जिससे कोई भी बाहरी शक्ति हम पर अधिकार ना जमा सके। कार्यक्रम में जीपी वर्मा, रमन पटेल, संतोष ठेकला, अनिल चौधरी, धीर सिंह मीणा, मनीष वर्मा, हरेंद्र रैकवाल, राजकुमार गुर्जर, वीरेंद्र सिंह, यासिर खान, बीएस शर्मा एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।
गंगापुर सिटी। पुलवामा शहीदों को श्रृद्धांजलि देते छात्र।