अखबार वितरक मूलचन्द सैनी के पुत्र ने उत्तीर्ण की सीए की परीक्षा

गंगापुर सिटी। गंगापुर सिटी में पिछले 33 साल से अखबार का वितरण करने वाले मूलचन्द सैनी की आंखों में खुशी के आंसू फूट पड़े। खबर ही ऐसी मिली थी कि मूलचन्द सैनी व उसके परिवार के सभी सदस्यों के चेहरे खिलखिला उठे। वर्षों से गरीबी का दंश झेल रहे इस परिवार को बहुत अर्से बाद कोई खुशी का समाचार मिला। गुरुवार को आए परीक्षा परिणाम मे मूलचन्द सैनी के छोटे पुत्र राजेश कुमार सैनी सीए की परीक्षा मे उत्तीर्ण हो गया। अखबार वितरण कर अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहे मूलचन्द सैनी के छोटे पुत्र राजेश कुमार सैनी ने बताया कि उसके पिता मुलचन्द सैनी का सपना रहा कि उसके पुत्र सीए और एडवोकेट जैसे प्रतिष्ठित पदों पर कार्य करें। इसके लिये उसके पिता ने घर की आर्थिक स्थिति सही नहीं होने के बावजूद दोनों भाइयो को इसकी तैयारी के लिए जयपुर भेजा। छात्र राजेश ने बताया कि उसका बड़ा भाई भी वर्तमान में
एलएलबी मे अंतिम वर्ष की परीक्षा में शामिल होगा और शीघ्र ही वह भी वकील
बनकर अपने पिता के सपनों को पूरा करेगा। सीए की परीक्षा उत्तीर्ण कर
चुके छात्र राजेश ने बताया कि इस उपलब्धि का श्रेय वह अपने पिता मूलचन्द,
माता आशादेवी और बड़े भाई नन्दकिशोर सैनी को देना चाहेगा, जिन्होंने हर समय
उसे प्रोत्साहित किया। साल 2014 में केन्द्रीय विद्यालय गंगापुरसिटी में
सीनीयर कक्षा मे टॉपर रहे छात्र राजेश ने कहा कि अपने माता, पिता और भाई
के अतिरिक्त स्कूल शिक्षिका रेणुका चौधरी, मित्र अमित अग्रवाल और हेमंत
लालवानी का भी बहुत सहयोग मिला। छात्र राजेश कुमार सैनी की इच्छा है कि
वह अब किसी मल्टीनेशनल कम्पनी मे बतौर सीए का कार्य कर अपने पिता के
सपनों को पूरा कर सकेगा।