भारत विकास परिषद ने किया वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन


विषय: सशक्त एवं सजग विपक्ष सफल लोकतंत्र के लिये अपरिहार्य है।
गंगापुर सिटी।
भारत विकास परिषद शाखा गंगापुर सिटी की ओर से अग्रवाल कन्या महाविद्यालय में हिन्दी वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सचिव पवन कुमार जिंदल ने बताया कि वाद-विवाद प्रतियोगिता का विषय सशक्त एवं सजग विपक्ष सफल लोकतंत्र के लिये अपरिहार्य है, रखा गया। कार्यक्रम की शुरूआत कॉलेज अध्यक्ष ओमप्रकाश धर्मकांटा ने दीप प्रज्वलन कर की। इस प्रतियोगिताओं में सात महाविद्यालयों की टीमों ने भाग लिया। जिसमें प्रथम स्थान भगवती बीएड कॉलेज के छात्र अभिषेक शर्मा, दूसरा स्थान अग्रवाल कन्या महाविद्यालय की छात्रा करिश्मा सिंह एवं छवि नाटानी ने व तृतीय स्थान क्रिएटिव गल्र्स कॉलेज की छात्र फीजा बानों एवं साक्षी शर्मा ने प्राप्त किया। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम अलवर में 25 जनवरी को आयोजित होने वाली प्रान्तीय प्रतियोगिता में भाग लेंगी। निणार्यक की भूमिका डॉ. बिहारी लाल मीना एवं डॉ. रजनीश उपाध्याय ने निभाई। कार्यक्रम में शाखा अध्यक्ष शिवनारायण गुप्ता, योगेन्द्र शर्मा, विजय गोयल, मोतीलाल रावत, राहुल गुप्ता सहित महाविद्यालय स्टाफ मौजूद था।