जिला वैश्य महिला महासम्मेलन ने करीब 600 लोगों को नई अनाज मंडी व हाई सैकण्डरी पार्क में कोरोना निरोधक काढ़ा पिलाया

गंगापुर सिटी। अंतरराष्ट्रीय जिला वैश्य महिला महासम्मेलन के तहत बुधवार को कोरोना निरोधक काढ़ा पिलाया गया।
जिलाध्यक्ष कुशला खूंटेटा व जिला महामंत्री डॉ. सरिता बंसल ने बताया कि मंगलवार को पूरे विश्व स्तर पर वैश्य एकता दिवस के तहत सेवा सप्ताह में इस समय की विकट परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए यह काढ़ा पिलाने का निर्णय लिया। यह वायरस निरोधक काढ़ा नई अनाज मंडी व हायर सैकण्डरी पार्क में पिलाया एवं टीम की ओर से किसी भी तरह की बीमारी के लिये वायरस बचाव के बारे में जानकारी प्रदान की गई और काढ़ा बनाने की सभी औषधियों के बारे में विस्तृत जानकारी भी दी गई और कहा कि सभी अपने घरों में इसे बना सकते हैं जिसका अधिकतम सामान घर में ही मिल जाता है। वहां उपस्थित हैप्पी मॉर्निंग ग्रुप व अन्य सभी ने वैश्य समाज की इस ने कार्य के लिए भूरि-भूरि प्रशंसा की।
जिला महामंत्री डॉ. सरिता बंसल ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की स्थापना का एक बीज डाला गया जो कि आज पूरे विश्व में इस दिन को बहुत ही उमंग व उल्लास से मनाया जाता है। प्रथम अध्यक्ष रामदास लाल अग्रवाल ने अपने दायित्व को संभाला। धीर-धीरे यह बीज उनके अथक प्रयासों से आज एक विशाल वट वृछ बन गया है। कोषाध्यक्ष सुधा गुप्ता, प्रचार मंत्री वर्षा नाटाणी, मीना खंडेलवाल, कृष्णा अग्रवाल, मनीषा डांस, अंजना रावत, अनीता डांस, ललिता पितालिया, कौशल्या डंगायच व सभी वैश्य महिलाएं उपस्थित रहीं।
गंगापुर सिटी। अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के पदाधिकारी लोगों को काढा पिलाते हुए।