
गंगापुर सिटी। वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन के महामंत्री मुकेश गालव ने महाप्रबंधक शैलेन्द्र कुमार को कोटा मंडल के रेलकर्मचारियों की 17 सूत्रीय मांग पत्र का ज्ञापन सौंपा। यूनियन के महामंत्री मुकेश गालव ने बताया कि मोतीपुरा चौकी साईडिंग में रनिंग स्टाफ को साईन ऑन साईन ऑफ के मुद्दे को शीघ्र निस्तारण किया जाएगा। रनिंग स्टाफ के मिनीमम गारंटी किमी.120 व्हील मूवमेंट से मार्च माह के वेतन में भुगतान के आदेश प्रदान किये। एलआई के चयन प्रक्रिया को बोर्ड के नियमानुसार रिव्यू किया जाएगा। टिकिट चैकिंग स्टाफ एवं फ्रंट लाईन में काम करने वाले सभी रेलकर्मचारियों के लिए कोरोनो वायरस से बचाव की सभी सावधानियां बरतने के कदम उठाये जाएंगे। ट्रेकमैनों को 3 घंटे के विश्राम में 50 डिग्री तापमान में भोजन अवकाश में विश्राम की व्यवस्था की जायेगी। गेंगमैनों के गेंगचाल, रेलवे कॉलोनियों की दशा सुधारने के लिये नये जे.पी.ओ को लागू कर सुव्यवस्थित किया जाएगा। इसी के साथ महिला रेल कर्मचारियेां की समस्याओं में महिलाओं के कार्यस्थल पर जन सुविधाये एवं पृथक रेस्ट रूम बनाने पर विशेष ध्यान देकर शीघ्र ही सुविधायें उपलब्ध कराई जायेंगी।
कोरोना वायरस से बचाव के लिये बायोमेट्रिक उपस्थिति सिस्टम एवं ब्रेथलाईजर टेस्ट को बदला जायेगा। इसी के साथ रेलवे अस्पतालों में डाक्टरों की कमी एवं दवाईयों से संबधित सभी आपूर्ति को हर स्तर पर पूरा किया जायेगा। ज्ञापन देने गये प्रतिनिधि मंडल में कोषाध्यक्ष इरशाद खान, अजय शर्मा, एस.डी. धाकड़, बी.एन.शर्मा, मुख्य रूप से उपस्थित थे।