सवाई माधोपुर। अवैध बजरी खनन/निर्गमन/परिवहन करने एवं सहयोग करने वालों के विरूद्ध प्रशासन व पुलिस की संयुक्त टीम ने बुधवार को संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए अवैध बजरी से भरी 2 ट्रेक्टर जब्त किये गये।
उप जिला मजिस्ट्रेट मलारना डूंगर मनोज कुमार वर्मा ने बताया कि प्रशासन एवं पुलिस की रैकी करने एवं अवैध बजरी परिवहन/खनन/निगर्मन में सहयोग करने पर 20 व्यक्तियों को 9 मोटर साईकिलो एवं एक बोलेरो सहित परिशांति भंग करने के अपराध में 107-51 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया। जिनके द्वारा वांछित जमानत मुचलके पेश नहीं किये जाने पर आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा (जे.सी.) भिजवा दिया गया। उन्होंने बताया कि जब्त वाहनों के विरूद्ध पुलिस, परिवहन एवं खनन विभाग द्वारा सुसंगत कानूनों के तहत कार्यवाही की जा रही है।
इस मौके पर प्रशासन एवं पुलिस की संयुक्त टीम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द यादव, उप जिला मजिस्ट्रेट मलारना डूंगर मनोज कुमार वर्मा, वृताधिकारी (ग्रामीण) सवाई माधोपुर राकेश राजोरा, तहसीलदार मलारना डूंगर किशन मुरारी मीना, थानाधिकारी मलारना डूंगर जितेन्द्र सिंह, कोबरा एवं डीएसटी की टीम शामिल थी।