जिले में आज 3 कोरोना संक्रमित, संख्या हुई 147, रिकवरी का हुआ शतक

गंगापुर सिटी। सवाईमाधोपुर जिले में आज 3 कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिले में अब तक 147 संक्रमित केस हो चुके हैं, जिनमें से 25 केस एक्टिव है। गंगापुर सिटी में कोरोना के 118 केस हो चुके हैं, जिनमें से 100 रिकवर, 12 एक्टिव केस, 6 की मृत्यु हो चुकी है। वर्तमान में गंगापुर सिटी स्थित कोविड सेंटर पर 10 कोरोना पॉजिटिव भर्ती है। आज 3 हॉस्पिटल से तथा 5 जवाहर नवोदय से रिकवर व्यक्तियों को छुट्टी दी गई है।
आज जिले में 3 केस कोरोना संक्रमित मिले हैं, इनमें से 1 गंगापुर से, 1 बौंली से तथा 1 सवाईमाधोपुर से है।
गंगापुर के नेहरू बाजार से 67 वर्षीय एक वृद्ध पुरुष कोरोना पॉजिटिव मिला है, जिनका अब कोविड-19 का इलाज महात्मा गांधी हॉस्पिटल जयपुर में चल रहा है। इसके अलावा दो अन्य व्यक्ति जो जिले में गिने जा रहे हैं, वे गंगापुर कोर्ट परिसर में कार्य करते हैं। कोर्ट में काम करने वाला बौंली निवासी 41 वर्षीय पुरुष तथा सवाईमाधोपुर के आलनपुर निवासी 27 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित मिले हैं।
कोरोना के प्रति प्रशासन की ओर से जिले की सम्पूर्ण जनता को सावधानी बरतते हुए सरकारी गाइडलाइन का पालन करने का अनुरोध किया गया है। गंगापुर शहर के बाजार में बढ़ती भीड़ को देखते हुए डर लगता है कि कहीं कोरोना का प्रकोप बढ़ ना जाए। हमें चाहिए कि हम इस भीड़ में शामिल नहीं होवें। तभी हम कोरोना से बच सकते हैं। प्रशासन को बाजारों में बढ़ती भीड़ पर कंट्रोल करना चाहिए, जिससे हम कोरोना पर विजय पा सकें।
आपको बता दें कि अब प्रशासन ने सख्ती बरतना शुरु कर दिया है। यदि कोई दुकानदार बिना मास्क के मिलता है तो उस पर जुर्माना किया जा रहा है।

गौरतलब है कि अब तक गंगापुर सिटी के चिकित्सकों द्वारा 80 कोरोना संक्रमितों का इलाज किया गया, जिनमें से 74 व्यक्ति रिकवर हो चुके हैं, शेष 6 का इलाज जारी है। राजकीय चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिनेश गुप्ता के नेतृत्व में गठित दल द्वारा यह इलाज संभव हो पाया है।
वहीं गंगापुर के 26 व्यक्तियों का इलाज जयपुर में हुआ, जहां से वे रिकवर हुए हैं।

पल-पल की खबर से अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें…
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.badhtikalam.badhtikalam