सरपंच से भी किया आग्रह- गरीब व निर्धन लोगों के लिए भोजन की करें व्यवस्था
गंगापुर सिटी। ग्राम पंचायत महूकलाँ में कोरोना लड़ाई से जंग जीतने के लिए आरसी गुर्जर ने सोशल मीडिया व्हाट्सगु्रप के माध्यम से महूकलाँ पंचायत में मास्क बांटने के लिए सहयोग राशि देने के लिए महूकलाँ की जनता से अपील कर 5400 रुपए एकत्रित किए। इस एकत्रित की गई धनराशि से समाजसेवी आरसी गुर्जर ने 400 मास्क खऱीदे। इन मास्क को अमित कॉलोनी, जवाहर कॉलोनी, बैंक कॉलोनी, एकता कॉलोनी, पंचायत भवन के पास, राजपूत कॉलोनी व गांव महूखुर्द के लोगों को बांटने का कार्य किया।
मास्क बांटते समय लोगों से अपील की कि मास्क या रूमाल को मुंह पर बांधकर रखें। किसी भी चीज को छूने के बाद तथा अपना निजी काम करने के तुरंत बाद साबुन से हाथों 20 सैकण्ड तक धोएं। जहाँ तक हो सके अपने नाक, आँख और मुँह को हाथों से छूने से बचें। प्रधानमंत्री की ओर से की गई अपील को अमल में लाएं और लॉकडाउन कर घर में ही रहें।
समाजसेवी आरसी गुर्जर ने बताया की एक ओर दूसरी पंचायत के सरपंच अपनी पंचायत में मास्क व सेनेटाइजऱ निर्धन, असहाय लोगों को बाँटने का कार्य कर रहे हंै। वहीं महूकलाँ सरपंच का कोरोना जैसी महामारी को लेकर गम्भीर नहीं है। इसलिए स्थानीय सरपंच को महूकलाँ पंचायत में 1000 कपड़े से बने मास्क व सेनेटाइजऱ महूकलाँ में बांटने का काम करना चाहिए। यही नहीं निर्धन व गरीब परिवार, जिनके पास एक समय का भोजन नहीं है उनके लिए पंचायत स्तर पर भोजन की व्यवस्था कराई जाए।
वार्ड नम्बर 13 वार्ड मेम्बर रीटा गुर्जर ने अपनी कॉलोनी में दवाई छिड़काव के लिए सरपंच को अवगत कराया। इसके बावजूद जब सरपंच की ओर किसी प्रकर की सहायता नहीं मिली तो उन्होंने स्वयं अपने पैसे से पूरे वार्ड में दवाई का छिड़काव कराने का कार्य किया।