रायपुर। एक 10 साल की मासूम के साथ शहर के उरला थाना इलाके में दुष्कर्म की घटना का मामला सामने आया। बुधवार को इस मामले के आरोपी को पुलिस ने घेराबंदी कर खोज निकाला और अब थाने में उससे इस मामले में पूछताछ चल रही है। आरोपी 19 साल का युवक है, जिसका नाम रंगीला यादव है।
थाने से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार की शाम किराने की दुकान से अगरबत्ती लेकर मासूम लौट रही थी। वह घर जा रही थी। इसी मोहल्ले में रहने वाले रंगीला ने उसे अपने पास बुलाया और फिर मुंह दबाकर उठा लिया। आरोपी उसे पास ही में बने सांस्कृतिक भवन के अंदर लेकर गया, वहीं इस घटना को अंजाम दिया और भाग गया। बच्ची भागकर घर गई और परिजनों को इस घटना की जानाकरी दी। पुलिस मामले की गहनता से जाँच में जुटी है।