आचार संहिता का पालन हो सख्ती के साथ
गंगापुर सिटी। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायत चुनाव हेतु जारी किए गए दिशा-निर्देशों के संबंध में क्षेत्र में निर्बाध एवं सुचारु रुप से पंचायत चुनाव संपादन हेतु अतिरिक्त जिला कलेक्टर नवरत्न कोली द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव भगवान गोदारा, उप जिला कलेक्टर विजेंद्र कुमार मीणा, उप पुलिस अधीक्षक किशोरी लाल के साथ विचार-विमर्श किया। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने के लिए कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने हेतु कहा गया। इस संबंध में मतदाताओं को जागरूक करने एवं निर्धारित पहचान-पत्रों के प्रचार-प्रसार समाचार-पत्रों के माध्यम से करने हेतु कहा गया। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी की गई आदर्श आचरण सहिंता को प्रभावी रुप से पालना करने हेतु सभी अधिकारियों से चर्चा की गई और निर्देशित किया गया कि आदर्श आचरण संहिता का किसी भी प्रकार से उल्लंघन नहीं होना चाहिए एवं जिस किसी भी व्यक्ति द्वारा आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन किया जाएगा उसके खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।