गंगापुर सिटी। अग्रवाल समाज गंगापुर सिटी का विशाल होली मिलन समारोह रविवार को अग्रवाल धर्मशाला मे मुख्य अतिथि हनुमान अग्रवाल लोहे वाले, विशिष्ट अतिथि रामअवतार गोयल रडावता वाले, अतिथि भाजपा नेता संजय गोयल, अग्रवाल समाज सवाई माधोपुर जिलाध्यक्ष सुरेश चंद गुट्टा, गोविंद गुप्ता अध्यक्ष व्यापार मंडल गंगापुर सिटी की उपस्थिति मे कुल प्रवर्तक अग्रसेन महाराज की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर मंचासीन अतिथियों द्वारा होली के फागोतसव कार्यक्रम की शुरुआत की गयी। मंचासीन अतिथियों का अग्रवाल भवन ट्रस्ट अध्यक्ष रमेश नाबालिग, अग्रवाल समाज समिति गंगापुर सिटी अध्यक्ष महेन्द्र गर्ग, अग्रवाल भवन ट्रस्ट महामंत्री मुकेश मित्तल इलेक्ट्रिक वाले, कार्यक्रम संयोजक अशोक फर्नीचर सहित भवन ट्रस्ट के पदाधिकारियों द्वारा माल्यार्पण व साफा बांधकर एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।
फागोत्सव कार्यकम में फाग महोत्सव की गणेश वन्दना के साथ लालसोट के भजन गायक महेश शर्मा की शिव शक्ति म्यूजिक पार्टी के गायक कलाकारों द्वारा होलिया में उडे रे गुलाल, रंग दे मोरनी, खो गया मेरा बाजूबंद, रंग मत डाले रे सांवरिया, जाहे विराजे राधा रानी, नयना नीचे कर ले श्याम, होली खेलन आयो श्याम, मेरी चूंदडी में पर गयो दाग, घूंघटियो आडो आ गयो रे, तेरी मेरी कट्टी हो जाएगी आदि फाग गीतों पर समाज के सैकड़ों महिला-पुरुषों ने जमकर धमाल किया व नृत्य किया। इस अवसर पर महामूर्खाधिराज व महामूर्खाधिपति की उपाधि से पुरानी अनाज मंडी अध्यक्ष रामअवतार ढोला व कपडा व्यवसायी रामअवतार सूरगढ को विशेष श्रंगार से सम्मानित किया गया।
मंच संचालन संतोष मसावता ने किया। इस अवसर पर तहसील अग्रवाल समाज अध्यक्ष गोविंद बरनाला, अग्रवाल समाज उदेई मोड अध्यक्ष मदनमोहन गोठरा, अग्रवाल समाज समिति मिर्जापुर अध्यक्ष कैलाश वजीरपुर, अग्रवाल शिक्षण संस्थान अध्यक्ष ओमप्रकाश धर्मकांटा, अग्रवाल कर्मचारी विकास समिति अध्यक्ष प्रेमचंद तलावडा, अग्रवाल महिला सेवा समिति अध्यक्ष रेखा गर्ग, धीरज सिघंल, मनमोहन गुप्ता, नवलबिहारी एडवोकेट, दिनेश कुनकटा, जितेंद्र बुकसेलर, संतोष मसावता, सुरेश रायपुर, दिनेश धोलैटा, अशोक गोयल, राजकुमार महस्वा, राधामोहन पीलोदा, राधेश्याम बुकसेलर, विष्णु बुकसेलर, कैलाश पटोर, लक्ष्मी नारायण प्रोपर्टी, बच्चूलाल गर्ग, गोरधन लाल गर्ग एडवोकेट, ओमप्रकाश घी वाले, रवि डीलर, सुनील मित्तल, पवन तुलारा, लक्ष्मी यूटीआई, रमेश पट्टी, राकेश मित्तल, ओमप्रकाश सरमथुरा, सरोज गर्ग, अनिता पंसारी, पुष्पा गर्ग, पुष्पा आर्य, सरिता बजाज, आशा सिंघल, सुमन गुप्ता, मिथलेश मित्तल, मंजू गर्ग, मंगती लाल अकाउंटेंट, शम्भू दयाल इनायती, राजेश ठेकेदार, राजेंद्र अकाउंटेंट, मीना गोयल, महेश खूंटामार सहित हजारों अग्रवाल बंधुओं की उपस्थिति मे होली का फागोत्सव कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। कार्यकम के पश्चात सभी को अग्रवाल भवन ट्रस्ट की ओर से अल्पाहार की व्यवस्था की गई।
प्रस्तुती देते कलाकार।