
गंगापुर सिटी। अग्रवाल शिक्षण संस्थान की ओर से नगर परिषद गंगापुर सिटी के नव निर्वाचित सभापति, उपसभापति व वार्ड पार्षदों का स्वागत सम्मान समारोह अग्रवाल कन्या महाविद्यालय परिसर में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में सभापति शिवरत्न अग्रवाल, उपसभापति वीरेन्द्र कुमार शर्मा, पार्षद गिर्राज प्रसाद गुप्ता, कृष्ण कुमार गोयल, गौरव कुमार मंगल, विनोद कुमार गुप्ता का अग्रवाल शिक्षण संस्थान पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा माला एवं साफा पहनाकर एवं स्मृति चिह्न भेंटकर स्वागत सम्मान किया गया। महामंत्री पंकज कुमार गुप्ता मंगलम अग्रवाल शिक्षण संस्थान ने आगन्तुक सभापति, उपसभापति एवं पार्षदों का परिचय प्रस्तुत कर संस्थान के विकास को अवगत कराया।
इस अवसर पर सभापति शिवरत्न अग्रवाल एवं उपसभापति वीरेन्द्र कुमार शर्मा ने कहा कि अग्रवाल शिक्षण संस्थान निश्चित ही बेटियों को उच्च शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए ज्ञान के सृजन और शिक्षा के निरन्तर प्रचार एवं विकास तथा उच्च आदर्शों एवं मूल्यों के प्रति पूर्णत: समर्पित है। गंगापुर सिटी के विकास के लिए कहा कि निश्चित ही गंगापुर सिटी में व्याप्त सभी समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण करेंगे। सडक, पानी, बिजली या फिर अन्य कोई भी आमजन से संबंधित कोई भी समस्या हो।
कार्यक्रम में आर्टिस्ट घनश्याम कश्यप एवं छात्रा अंकिशा गुप्ता द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। संस्थान अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता (धर्मकांटा) द्वारा सभापति, उपसभापति, पार्षद एवं समस्त आगन्तुक अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता रिंकी गुप्ता द्वारा किया गया। इस अवसर पर गोवर्धन लाल गर्ग, दीनदयाल गुप्ता, गंगाप्रसाद गुप्ता एडवोकेट, मोहन लाल गुप्ता, भगवान सहाय गुप्ता, अशोक गोयल, सुरेन्द्र कुमार मित्तल, वेद प्रकाश मंगल, संजय ऐकट, ओम प्रकाश गोयल, हरिओम भगत, हरिचरण गुप्ता, रामगोपाल बजाज, अनीता पंसारी, महेश तुलारा, चन्द्रभान गुप्ता, दिनेश सिंहल, गोविन्द प्रसाद सिंहल, बद्रीप्रसाद खूूंटामार, घनश्याम अग्रवाल, मदनमोहन अग्रवाल, कैलाश चन्द गुप्ता, राजकुमार गोयनका, प्रो. संतोष अग्रवाल, प्राचार्य डॉ. एस.पी. मेहरा, प्राचार्य डॉ. वेदपाल सिंह प्रधानाचार्य, बाबूलाल शर्मा सहित समस्त स्टाफ सदस्य एवं छात्राएं उपस्थित थी।