गंगापुर सिटी। समीपवर्ती गांव अहमदपुर में एपीएल क्रिकेट क्लब की ओर से क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ सोमवार को सुबह 11 बजे किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समाजसेवी शरीफ चौधरी ने फीता काटकर एवं गेंद खेलकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। क्रिकेट क्लब के आयोजकों द्वारा मुख्य अतिथि शरीफ चौधरी का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। शरीफ चौधरी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन होते रहने चाहिए। ऐसे आयोजनों से युवा पीढ़ी को एक दिशा मिलती हैं। खेलों में रोजगार के बेहतरीन अवसर हैं। इस प्रकार के आयोजनों से ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभा निखरकर सामने आती है, उन्हें मंच मिलता है। अतिथियों ने आयोजक कमेटी को उपहार स्वरूप नगद राशि एवं विभिन्न प्रकार की घोषणाएं की। साथ ही अतिथियों ने मैदान पहुँचकर के गेंद खेलकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उद्घाटन मैच अहमदपुर एवं मानपुर के मध्य खेला गया, जिसमें अहमदपुर की टीम विजयी हुई। इस मौके पर गजराज, महेन्द्र, रघुनाथ, बाबूलाल, भरतलाल, भीमसिंह, कपूरसिंह, रामसिंह, जोधराज, हरसाय, बबलू, अनिकेत, सतीश, रवि सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।