गंगापुर सिटी। विधायक रामकेश मीना ने सोमवार को अपने निज निवास पर जनसुनवाई की। जनसुनवाई के दौरान विधानसभा क्षेत्र के गांवों से आए कई ग्रामीणों ने बिजली की समस्या से अवगत कराया, बताया कि इस समय कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। जिससे सर्दी के मौसम में रात को सिंचाई करना बहुत दुखद है। विधायक से निवेदन किया कि सर्दी के मौसम में बिजली की सप्लाई सिंचाई हेतु दिन में ही की जाये। विधायक ने तुरन्त मौके पर ही विद्युत विभाग के सभी आला अधिकारियों व कर्मचारियों की अपने निज निवास पर आपात बैठक बुलाई, जिसमें सभी को सख्त निर्देशित किया कि कड़ाके की सर्दी का मौसम होने के कारण किसानों को हर हालत में बिजली सिंचाई हेतु सभी फिडरों पर दिन के समय ही दी जाये।