सवाई माधोपुर। वर्ष 2020-21 की आबकारी नीति के तहत मदिरा दुकानों के आवंटन के लिए आमजन से आवेदन मांगे गये थे। सवाई माधोपुर जिले में देशी मदिरा एवं भा.नि.वि.मदिरा/बीयर सवाई माधोपुर एवं गंगापुर सिटी की सभी दुकानों के लिए आदिनंाक तक 3500 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं।
जिला आबकारी अधिकारी मधुसूदन ने बताया कि ऑनलाईन आवेदन में जरिये नेट बैंकिग/ई-मित्र और ई-ग्रास से आवेदन शुल्क जमा कराने वाले आवेदकों को कार्यालय में उपस्थित होकर फार्म जमा कराने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने बताया कि आवेदन शुल्क डी.डी. द्वारा जमा कराये जाने पर ही आवेदन की हार्ड कोपी 9 मार्च को सायं 6 बजे तक जमा कराना आवश्यक है। फार्म आनलाईन भरने की अंतिम तिथि 7 मार्च 2020 सायं 11.59 बजे तक ही है। उन्होंने बताया कि प्राप्त आवेदनों में से चयन लॉटरी 12 मार्च को सुबह 11 मैरिज गार्डन हिल व्यू होलिडे रिसोर्ट गेट नं. 2 एस.आर. पेट्रोल पम्प के सामने रणथम्भौर रोड सवाई माधोपुर में निकाली जाऐगी।