
बांग्लादेश (Bangladesh) ने अपने यहां बाहर से आने वाले चावल पर लगने वाले आयात शुल्क में कटौती की है.
बांग्लादेश (Bangladesh) ने चावल पर लगने वाले आयात शुल्क को पहले के 62.5 फ़ीसदी से घटाकर 25 फ़ीसदी कर दिया है. देश के खाद्य मंत्री सधन चंद्र मजूमदार ने इसका एलान किया है.
माना जा रहा है कि देश में चावल का भंडार मज़बूत करने और इसकी रिकॉर्ड पर पहुंच चुकी क़ीमतों को नीचे लाने के मक़सद से बांग्लादेश (Bangladesh) ने यह क़दम उठाया है.
दूसरी ओर, आयात शुल्क में कटौती का सबसे बड़ा फ़ायदा भारत को होता दिख रहा है. देश में चावल की बंपर पैदावार और अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में अपनी मज़बूत प्रतिस्पर्धी स्थिति के चलते भारत बड़े पैमाने पर बांग्लादेश को चावल निर्यात कर सकता है.
बांग्लादेश और भारत आपस में जी2जी डील के ज़रिए भी इस चावल आयात का सौदा करना चाहते हैं.
Download Badhti Kalam App Now & Subscribe My Youtube Channel